googleNewsNext

विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी जारी, लेकिन क्वारंटाइन की गाइडलाइन्स से परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2020 11:55 IST2020-05-10T11:55:41+5:302020-05-10T11:55:41+5:30

 

विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी हवा और पानी हर रास्ते से हो रही है. भारतीयों को वापस लाने के लिए इंडियन नेवी ने OperationSamudraSetu लांच किया है. जिसके तहत INS जलश्वा, केरल के कोच्चि हार्बर पर मालदीव के माले से 698 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर पहुंचा है. इस ग्रुप में 19 गर्भवती महिलाएं भी शामिल है.  

#OperationSamudraSetu

एयर रूट से विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए 7 मई से शुरू हुआ वंदे भारत मिशन जारी है. लंदन से भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार की रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. घर पहुंचने के साथ ही लोग क्वारंटाउन की गाइडलान्स को लेकर परेशान हैं. अपने बेटे को लेने पहुंचे इस आदमी की परेशानी अलग है. वो कहते हैं कि मेरा घर पूरा खाली पड़ा है लेकिन प्रशासन का कहना है कि आपको होटल में ही क्वारंटाइन करना होगा. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाभारतीय नौसेनाएयर इंडियाCoronavirus LockdownCoronavirus in IndiaCoronavirus in MaharashtraIndian NavyAir India