googleNewsNext

लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों में काम का पहला हफ्ता ट्रायल या टेस्ट रन, जल्दबाज़ी ना करें-गृह मंत्रालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2020 03:11 PM2020-05-10T15:11:32+5:302020-05-10T15:11:32+5:30

दुनिया कोरोनावायरस की चपेट में है. काम धंधे बंद हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी है. पीएम ने अपने पिछले संबोधन में भी कहा था कि अब हमें जान भी और जहान भी ख्याल रखना होगा. इसी ख्याल के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सावधानी के साथ जान फूंकने कोशिश की है. वर्तमान समय में जारी लॉकडाउन 3,  17 मई को समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन के बाद चालू होने वाली मैन्युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्रीज के बारे में गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. गृह मंत्रालय का कहना है मैनुफैक्‍चरिंग यूनिट को दोबारा शुरू करते वक्त कि पहले हफ्ते को ट्रायल या टेस्ट रन समझें. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियाप्रवासी मजदूरCoronavirus LockdownCoronavirus HotspotsCoronavirus in IndiaMigrant labour