googleNewsNext

गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बीमारी की खबरों को बताया गलत, फेक न्यूज़ फैलाने वाले 4 गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2020 06:59 PM2020-05-09T18:59:48+5:302020-05-09T19:00:26+5:30

 

9 मई यानि शनिवार के दिन केंद्रीय गृहमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ये दूसरा ट्वीट था. जिसमें अमित शाह ने अपनी सेहत पर लंबी चौड़ी सफाई दी थी. चिठ्ठी कुछ यूं है. पिछले कुछ दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई है. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है. देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद ले रहे हैं, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.

परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रुप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है. इसलिए मैं सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने दें और स्वंय भी अपना काम करेंगे. मेरे शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. जिन लोगों ने ये अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद- अमित शाह
 

टॅग्स :अमित शाहगृह मंत्रालयकैंसरअहमदाबादट्विटरAmit Shahhome MinistryCancerAhmedabadTwitter