लाइव न्यूज़ :

UP-Hathras Farmer Murder: बेटी के गुनहगारों पर लगेगी रासुका, CM Yogi ने दिए आदेश | UP Crime

By गुणातीत ओझा | Published: March 03, 2021 12:21 AM

Open in App
पिता की हत्या पर बेटी ने मांगा इंसाफयोगी ने आरोपियों पर लगवाई NSAउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में एक बार फिर हत्यारों ने निर्दोष का खून बहाया है। बेटी के साथ दो साल पहले हुई छेड़खानी की घटना पर आरोपियों को जेल तक घसीटने वाले पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने हत्या को तब अंजाम दिया जब किसान पिता अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। पुलिस के मुताबिक ढाई साल पहले आरोपियों ने घर में मृतक की बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। तब से दबंग आरोपी किसान से रंजिश मानते आ रहे थे। घटना में मृतक की बेटी ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने हत्यारोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं।आइये अब आपको घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गांव नौसर पुर के रहने वाले लगभग 52 साल के अमरीश शर्मा अपने खेत पर मजदूरों से आलू की खुदाई करवा रहे थे। दोपहर के समय उनकी पत्नी व बेटी खेत पर खाना देने के लिए आई थी। इसी दौरान आरोपी गौरव अपने साथियों के साथ सफेद रंग की गाड़ी में आया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोली लगते ही अमरीश खेत में गिर गए और फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। अमरीश को जब तक अस्पताल ले आया जाता उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अमरीश शर्मा की बेटी ने गौरव, रोहताश शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के खिलाफ अमरीश शर्मा ने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस मामले में गौरव को 15 दिन की जेल भी हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद गौरव अमरीश पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन अमरीश लगातार केस वापस लेने से मना करते आ रहे थे। जिसके चलते दोनों पक्षों में कई दिनों से रंजिश चली आ रही थी। हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि खेत में काम कर रहे किसान को कुछ लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 2018 में मृतक द्वारा आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी को जेल भी हुई थी। उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी ललित शर्मा को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
टॅग्स :यूपी क्राइमयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेशUP News: यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को समन भेजने वाले सदर तहसील के उपजिलाधिकारी विनीत कुमार और पेशकार को सरकार ने निलंबित किया, जानें पूरा मामला

राजस्थानAssembly Election 2023: 'इजराइल-गाजा युद्ध और कांग्रेस-भाजपा की लड़ाई में समानताएं, तालिबान का इलाज बजरंगबली की गदा से', सीएम योगी ने रैली में कहा

ज़रा हटकेKarwa Chauth: खुफिया दफ्तर बना ब्यूटी पार्लर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें वीडियो

भारतUP: आजम के जौहर ट्रस्ट से छीनी जाएगी करोड़ों की जमीन, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कारोबारUP Cabinet News: सैमसंग को मिलेंगे 1751 करोड़ रुपए!, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में होगा इजाफा, नई विदेशी निवेश नीति पर सहमति

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Pollution: वायु गुणवत्ता में गिरावट के बीच दिल्ली में सरकारी-निजी स्कूल अगले 2 दिनों तक रहेंगे बंद, केजरीवाल ने दिया आदेश

भारतमनरेगा योजना पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- केंद्र कर रही है दुष्प्रचार

भारतएथिक्स पैनल के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा

भारतकेजरीवाल के ED के सामने पेशी से इनकार पर छिड़ी रार

भारतकारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, हिरासत में 3 लोग