Assembly Election 2023: 'इजराइल-गाजा युद्ध और कांग्रेस-भाजपा की लड़ाई में समानताएं, तालिबान का इलाज बजरंगबली की गदा से', सीएम योगी ने रैली में कहा

By आकाश चौरसिया | Published: November 1, 2023 05:45 PM2023-11-01T17:45:33+5:302023-11-01T18:01:01+5:30

सीएम योगी ने रैली में कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है। जब इनमें राजनीति फंस जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है।

Assembly Election 2023 CM Yogi said similarities between Israel Gaza war and Congress BJP fight | Assembly Election 2023: 'इजराइल-गाजा युद्ध और कांग्रेस-भाजपा की लड़ाई में समानताएं, तालिबान का इलाज बजरंगबली की गदा से', सीएम योगी ने रैली में कहा

फाइल फोटो

Highlightsसीएम योगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा अराजकता की जगह सभ्य समाज में नही हैभाजपा की यह रैली राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित हुई थीउन्होंने अलवर के लोगों से कहा, देखें कैसे गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है

जयपुर: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा कि इजराइल-गाजा युद्ध और राजस्थान में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई के बीच काफी समानता है।

यूपी सीएम ने रैली में आए अलवर के लोगों से पूछा, "क्या आप लोग देख रहे हैं, कैसे गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है?" फिर कहा कि लक्ष्य पर सटीक प्रहार करना और उसे कुचलना जरुरी है। उन्होंने कहा, तालिबान का इलाज बजरंगबली के गदे से ही संभव है।  

सीएम योगी ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है। जब इनमें राजनीति फंस जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है। 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्याएं पैदा कीं, जिससे आतंकवाद फैल गया। इसके बाद जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त बनाया, वहां से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए।" 

Web Title: Assembly Election 2023 CM Yogi said similarities between Israel Gaza war and Congress BJP fight

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे