UP: आजम के जौहर ट्रस्ट से छीनी जाएगी करोड़ों की जमीन, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
By राजेंद्र कुमार | Published: October 31, 2023 06:52 PM2023-10-31T18:52:42+5:302023-10-31T19:00:55+5:30
अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान ने शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फुर जमीन जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना किराए पर 30 साल के लिए लीज पर दी गई थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट को शिक्षा विभाग की सौंपी गई करोड़ों रुपए की जमीन योगी सरकार ने वापस लेने का फैसला कर लिया। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया। अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान ने शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फुर जमीन जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना किराए पर 30 साल के लिए लीज पर दी गई थी।
आरोप है कि आजम खान के अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए नियमों का उल्लंघन कर उक्त जमीन हासिल की थी, जिसे वापस लेकर मंगलवार को योगी सरकार ने आजम खान को एक बड़ा झटका दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, आजम खान ने यह जमीन हासिल करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ एक करार किया था।
इसी करार की शर्तों के उल्लंघन किए जाने के आरोप आजम खान पर लगे थे। यह कहा गया था कि आजम खान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए शिक्षा विभाग से राजकीय मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन और जमीन को लीज पर लिया था। फिर इस भूमि पर अपना कार्यालय दारूल अवाम और रामपुर पब्लिक स्कूल की स्थापना कराई थी, जबकि जमीन हासिल करने के लिए जो करार हुआ था, जिसमें कहा गया था कि आवंटित भूमि का उपयोग यूनिवर्सिटी के लिए किया जाएगा।
इस जमीन को किसी अन्य कार्य में इसका उपयोग में नहीं किया जाएगा। जांच में इन आरोप सही पाए गए और अब सरकार ने इस लीज कैंसिल करने का फैसला किया है। सुरेश खन्ना ने बताया कि अब रामपुर का प्रशासन जल्दी ही आजम खान के ऑफिस के साथ रामपुर पब्लिक स्कूल की जमीन को भी खाली कराएगा। इसके साथ ही सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की जांच डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी करेंगी।