America में टाइगर को Corona संक्रमण का पहला मामला, India के Zoo और National Park में High Alert
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2020 13:32 IST2020-04-07T13:32:54+5:302020-04-07T13:32:54+5:30
अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। बाघ के कोरोना से संक्रमित होने का यह दुनिया का पहना मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाघिन को संक्रमण चिड़ियाघर के ही एक कर्मचारी से हुआ है। भारत ने भी देशभर के चिड़ियाघरों और नेशनल पार्क को अलर्ट जारी किया है। सेंट्रल जू ऑथोरिटी के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने भी गाइडलाइन जारी कर दी। राष्ट्रीय पार्क, रिज़र्व फॉरेस्ट से लेकर सभी चिड़ियाघरों में बाघों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एक छोटी सी लापरवाही जंगल के पूरे सिस्टम को खतरे में डाल सकती है।

















