googleNewsNext

Hydroxychloroquine पर Trump की धमकी के बाद India बोला- हमारे लिए देश पहले

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 7, 2020 03:31 PM2020-04-07T15:31:11+5:302020-04-07T15:31:11+5:30

भारत सरकार ने मंगलवार को कुछ दवाओं के निर्यात पर लगी रोक हटा दी है। इनमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी शामिल है। इसी दवा पर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ था। भारत सरकार ने ये घोषणा ऐसे समय में की है जब डोनाल्ड ट्रंप ने निर्यात पर प्रतिबंध हटाने को लेकर धमकी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बयान जारी करके कहा कि ‘हमारी प्राथमिकता ये है कि जरूरत की दवाइयों का देश में भरपूर स्टॉक हो, ताकि अपने लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसी के चलते कई दवाइयों पर कुछ समय के लिए निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन लगातार नए हालात को देखते हुए सरकार ने कुछ दवाओं पर लगी निर्यात की रोक हटा दी है’.

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus