googleNewsNext

Coronavirus Stage 3 in India: AIIMS के रणदीप गुलेरिया के बयान पर Health Ministry का Clarification

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 7, 2020 09:30 AM2020-04-07T09:30:43+5:302020-04-07T09:30:43+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 6 अप्रैल की शाम तक कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता था कि क्या भारत अब कोरोना के स्टेज 3 में पहुंच चुका है यानी क्या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इस आशंका का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ‘भारत अभी दूसरे ओर तीसरे चरण के बीच की स्थिति में है। तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिये ही समेकित प्रयास किये जा रहे हैं।'

अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में 1445 वे मरीज हैं जो तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में या तो शामिल हुये या शामिल होने वालों के संपर्क में आये। लव अग्रवाल एम्स के निदेशव डॉ रणदीप गुलेरिया के एक बयान पर स्पष्टीकरण दे रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि डा गुलेरिया ने संक्रमण की अधिकता वाले स्थान विशेष के बारे में व्यापक संक्रमण की बात कही है। इसका अर्थ यह नहीं है कि संक्रमण तीसरे चरण में पहुंच गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India