googleNewsNext

CAA Protests: बेलूर मठ में पीएम मोदी ने कहा, युवाओं को किया गुमराह, मठ महासचिव ने प्रधानमंत्री के बयान से बनाई दूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 13:47 IST2020-01-13T13:46:16+5:302020-01-13T13:47:26+5:30

रामकृष्ण मठ एवं मिशन ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से दूरी बना ली. पीएम मोदी ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में कहा था कि नया कानून किसी की नागरिकता नहीं लेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि युवाओं के एक वर्ग को संशोधित नागरिकता कानून के बारे में गुमराह किया गया है.

Highlights संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है.सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 1 महीने से आंदोलनकारी प्रदर्शन पर बैठे हैं.

रामकृष्ण मठ और मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानंद ने कहा,  यह संगठन नागरिकता कानून पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा. हम बिल्कुल गैर राजनीतिक संगठन है और सनातन आह्वानों का जवाब देने के लिए अपना घर छोड़कर यहां आये हैं.

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनकैब प्रोटेस्टनरेंद्र मोदीCitizenship Amendment Act 2019Citizenship Amendment Act CAA ProtestNarendra Modi