googleNewsNext

जानें क्या है JNU हमले पर News Channel के Sting Operation की सच्चाई

By अजीत कुमार सिंह | Published: January 13, 2020 05:27 PM2020-01-13T17:27:52+5:302020-01-13T17:27:52+5:30

जेएनयू कैंपस में छात्रों और टीचर्स पर हुए हमले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखे आकाश अवस्थी और रोहित शाह सहित 49 लोगों को नोटिस भेजा है..क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजकर इन लोगों को मामले की जांच में शामिल होकर सहयोग करने को कहा है..आकाश अवस्थी और रोहित शाह जेएनयू में प्रथम वर्ष के छात्र हैं.. पुलिस ने बताया कि जब अवस्थी और शाह से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे.. हालांकि बाद में उनके फोन ऑफ हो गए..लेकिन पुलिस ने उनके लोकेशन का पता लगा लिया गया है और पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुए हमले में कथित तौर पर शामिल होने पर उनसे सवाल किए जाएंगे..आकाश अवस्थी उत्तर प्रदेश के कानपुर का जबकि रोहित शाह दिल्ली के मुनिरका का रहने वाला है....इनके अलावा पुलिस ने नकाबपोश महिला कोमल शर्मा की भी पहचान कर ली है.. सोशल मीडिया पर वायरल हुए हमले के वीडियो में कोमल शर्मा चेक शर्ट और हल्के नीले रंग का स्कार्फ पहने तथा हॉकी स्टिक पकड़े दिख रही है.. पुलिस ने बताया कि दौलत राम कॉलेज की छात्रा शर्मा को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने को कहा गया हैं..लेकिन पुलिस के इस नोटिस के बाद शनिवार रात से ही कोमल शर्मा का फोन ही बंद आ रहा है.

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)Jawaharlal Nehru University (JNU)