लाइव न्यूज़ :

PDP President Mehbooba Mufti ने CM रहते खर्च किए लाखों रुपये| Jammu Kashmir News|RTI

By गुणातीत ओझा | Published: January 07, 2021 12:18 AM

Open in App
'अमीर' महबूबा के 'शाही खर्चों' का खुलासाजम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के खर्चों का खुलासा सुर्खियों में बना हुआ है। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आधिकारिक निवास के रेनोवेशन पर 82 लाख रुपये खर्च कर दिए वो भी महज छह महीने। इस राशि का भुगतान भारत सरकार ने किया। एक आरटीआई के जवाब में महबूबा के इस खर्च का खुलासा हुआ है।जम्मू-कश्मीर स्थित कार्यकर्ता इनाम-अन-नबी सौदागर की ओर से दायर आरटीआई से पता चला है कि जनवरी-जून 2018 के बीच, मुफ्ती ने बेडशीट, फर्नीचर, टीवी जैसी चीजों पर लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए। आरटीआई से पता चलता है कि 28 मार्च 2018 को महबूबा ने एक दिन में कारपेट खरीदने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए।एलईडी टीवी पर 22 लाख खर्च, करीब 12 लाख की बेडशीटअकेले जून 2018 में, उन्होंने अलग-अलग मदों पर 25 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए, जिसमें एलईडी टीवी पर 22 लाख रुपये का खर्च शामिल है। 1 सितंबर, 2020 को मिले आरटीआई जवाब की कॉपी में 30 जनवरी 2017 को 14 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है। इसमें 2,94,314 रुपये का एक गार्डन अंब्रेला शामिल है। आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि 22 फरवरी, 2018 को 11,62,000 रुपये की बेडशीट खरीदी गई थी।दो सालों में खरीद डाले 40 लाख के कटलरी आइटममार्च 2018 में मुफ्ती ने लगभग 56 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें फर्नीचर पर 25 लाख रुपये और कालीनों पर लगभग 28 लाख रुपये शामिल थे। खरीद गए सामान में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक दो वर्षों की अवधि में 40 लाख रुपये के कटलरी आइटम शामिल हैं।विभाग ने महबूबा मुफ्ती के सरकारी आवास पर अप्रैल 2016 से 2018 तक खर्च किए गए धन का हिसाब दिया है। अधिकतर खर्च वर्ष 2018 में हुआ। 14 महंगी चीजें खरीदी गई हैं। इनमें लाखों रुपये का फर्नीचर, आवास के बाग के लिए करीब तीन लाख रुपये का गार्डन अंबरेला भी खरीद गया। महबूबा मुफ्ती का बाथ स्लीपर ही 6800 रुपये का था। सवा लाख रुपये वैक्यूम क्लीनर पर भी खर्च किए गए। नई कुर्सियां भी खरीदी गई। यह सारी जानकारी आरटीआइ के जवाब में मिली है।रविंद्र रैना बोले- गुपकर एलायंस के नेताओं ने प्रदेश को लूटा हैभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी गुपकर एलायंस के नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रदेश को लूटा। गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया। अब लूट के खुलासे हो रहे हैं। कोई नहीं बचेगा।
टॅग्स :महबूबा मुफ़्ती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Kashmir Visit: 'मोदी जी आपके साथ सेल्फी चाहिए, पीएम ने हंसते हुए कहा जरूर नाजिम

भारत"महबूबा मुफ्ती अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के दिये फैसले के खिलाफ लोगों को भड़काना बंद करें", लद्दाख भाजपा के प्रभारी ने कहा

भारतVIDEO: धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, खुदा का फैसला नहीं है: महबूबा मुफ्ती

भारत"आपका घर, आपका पानी, आपकी जमीन छीनी जा सकती है लेकिन कोई भी आपकी भाषा नहीं छीन सकता", महबूबा मुफ्ती ने कहा

भारतहम इस फैसले से निराश हैं, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे क्या बोले

भारत अधिक खबरें

भारतHimachal Politics: कांग्रेस के छह बागी नेता समेत 3 विधायक भाजपा में शामिल, संकट में सुक्खू सरकार, 68 विधानसभा में क्या है बहुमत का आंकड़ा

भारतअपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए केजरीवाल पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

भारतDelhi excise policy case: के कविता की हिरासत 26 मार्च तक बढ़ी, बीआरएस नेता अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध

भारतBihar LS polls 2024: महाबली सिंह, विजय मांझी, कविता सिंह और सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटा, बिहार में जदयू ने 16 सीट पर तय किए प्रत्याशी, देखें टोटल लिस्ट

भारतSaran Lok Sabha Seat 2024: सारण सीट पर रोहिणी आचार्य बनाम भाजपा, 4 बार जीत चुके हैं राजीव प्रताप रूडी, क्या है इतिहास और समीकरण