googleNewsNext

Lockdown 3.0: Delhi Govt ने शराब पर लगाया Special Corona Fees, 70% महंगी बिकेगी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 5, 2020 08:29 IST2020-05-05T08:29:53+5:302020-05-05T08:29:53+5:30

दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी “स्पेशल कोरोना फीस” लगा दिया गया है। अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी। बढ़े हुए दाम मंगलवार यानी 5 मई से लागू हो जाएंगे। एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स वसूलना यानी दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, वो आज से 1700 रुपये की मिलेगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले को शराब की दुकानों से भीड़ हटाने का एक तरीका भी माना जा रहा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट मिलते ही पहले दिन सोमवार को दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की बेकाबू भीड़ देखने को मिली। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम फेल हो गए।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्लीशराबCoronavirusCoronavirus Lockdowndelhiliqueur