googleNewsNext

UV blaster 10 मिनट में कोरोनावायरस का काम तमाम कर देगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 12:57 AM2020-05-05T00:57:05+5:302020-05-05T00:57:05+5:30

कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों को तुरंत सैनिटाइज़ करने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि  डीआरडीओ एक यूवी ब्लास्टर तैयार किया है. ये यूवी बलास्टर  केमिकल फ्री है. संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज करने के लिए अल्ट्रा वॉयलेट डिसइंफेक्सन टॉवर विकसित किया है. 

क्या खास है- इस यूवी ब्लास्टर को या कहें टावर को वाईफाई लिंक से जोड़कर लैपटॉप या मोबाइल फोन के जरिए दूरवर्ती इलाकों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस यूवी ब्लास्टर में 360 डिग्री कवरेज के लिए 254 एनएम वेवलेंथ पर छह लैम्प होती हैं. हरेक लैम्प की क्षमता 43 वाट यूवी-सी पावर है. 
  
कितना एरिया कवर करता है- अलग-अलग जगहों पर इसे लगाकर लगभग 12x12 फुट की साइज़ वाले एक कमरे को लगभग 10 मिनट सैनिटाइज़ किया जा सकता है.  400 वर्ग फुट के कमरे को सैनेटाइज़ करना है तो इसमें 30 मिनट का समय लगता है. 

क्या इस यूवी ब्लास्टर से इंसान को खतरा है- आपको बता दें कि अचानक कमरा खुलने या किसी इंसान के पास आने पर यह सैनिटाइजर बंद हो जाता है.

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरसडीआरडीओCoronavirus in IndiaCoronavirus LockdownCoronavirus HotspotsCoronavirusDRDO