googleNewsNext

Migrant Labours से रेलभाड़ा वसूलने पर मचा बवाल, BJP के दावों और Railway के आदेश में विरोधाभाष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 09:57 AM2020-05-05T09:57:15+5:302020-05-05T09:57:15+5:30

लॉकडाउन की वजह से विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को 'श्रमिक एक्सप्रेस' से उनके गांवों तक पहुंचाया जा रहा है. हालांकि यह कवायद अब विवादों से घिर गई है. तंगहाली की मार झेल रहे मजदूरों से रेल किराया वसूलने के आरोपों से सरकार घिर गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर जोरदार हमला बोला है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के मजदूरों का रेल भाड़े के भुगतान किए जाने के ऐलान के बाद भाजपा नेता सरकार के बचाव में उतर आए और कहा कि मजदूरों से किराया वसूलने के आरोप गलत हैं.

 

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससोनिया गाँधीसंबित पात्राCoronavirusindian railwaysIndian National CongressSonia Gandhisambit patra