googleNewsNext

लॉकडाउन में शादी के फेरे लेने वाले जोड़े पर केस दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2020 16:21 IST2020-04-18T16:21:12+5:302020-04-18T16:21:12+5:30

 

कोरोनावायरस की वजह से देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. फिलहाल कोविड 19 महामारी को कोई इलाज नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग ही आपकी जान बचा सकता है. सरकार लगातार  लोगों से अपील कर रही है कि वो अपने घरों में रहें. सोशल डिस्टेंसिंग से ही आप और आपका का परिवार दोनों सुरक्षित रहेगा. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये अपील काम की नहीं है जिसकी वजह से गुजरात के नवसारी में शादी के बाद जश्न की जगह दूल्हा-दुल्हन मुश्किल में पड़ गये हैं. गुजरात में नवसारी जिले के चिखली में इस जोड़े ने 17 अप्रैल को कई लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई और अब कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस गये. दुल्हा- दुल्हन और उनके रिश्तेदारों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज हो गया है.  शादी में शामिल कोरोनावायरस लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए  पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  नवसारी के पुलिस अधीक्षक ने बताया, "पुलिस ने नवसारी के वनकल गांव के एक मंदिर में छापा मारा और वहां 14 लोगों को पाया गया, जो कि एक शादी के लिए वहां जमा हुए थे.

 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनगुजरातCoronavirusCoronavirus HotspotsCoronavirus LockdownGujarat