googleNewsNext

कोरोनावायरस (COVID-19) से डरे देश को राहत देने वाली खबर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 16:20 IST2020-03-20T16:13:55+5:302020-03-20T16:20:38+5:30


देश के अलग-अलग इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 206 तक पहुंच गई हैं. कोरोनावायरस से देश में अब तक 5 लोगों कि मौत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से संक्रमित इन लोगों में 32 विदेशी नागरिक हैं.  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 20 लोग ठीक हो गये हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस के बारे में आप यहां वहां की मशविरों-इलाज पर भरोसा ना करें. अगर आपको कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी मदद-जानकारी चाहिए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटे चलने वाला एक टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया है. 

कोरोनावायरस से देश में खौफ का माहौल बनने हर कोई परेशान है. कल पीएम ने देश को संबोधित किया तो आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सामने आए. लेकिन इस बीच एक राहत का संकेत हैं .स्वास्थ्य मंत्री ने आज लोकसभा में साफ किया कि देश में कोरोना वायरस  सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है. और इसके इलाज के लिए यहां भी साइंटिफिक रिसर्च चल रहा है. लोकसभा में कांग्रेस के मनीष तिवारी और कुछ अन्य सांसदों के सवालों के जवाब में यह भी कहा कि इस वायरस की उत्पत्ति के स्रोत को लेकर जो संदेह पैदा हुआ है उसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर उपलब्ध ‘अच्छी जानकारी’ का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर्षवर्धन मंत्री ने बताया कि सात जनवरी को इस वायरस के बारे में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हुई और आठ जनवरी को ही भारत में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक हुई. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अंत में भी भरोसा दिलाया कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं और भारत में आईसीएमआर की ओर से भी रिसर्च जारी है. 

पीएम ने कल साम आठ बजे देश को संबोधित कर 22 मार्च को सुबह सात से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का एलान किया, लेकिन लोगों में अभी भी भ्रम कि स्थिति बनी हुई है. कई इलाकों में लोग राशन जमा कर रहे हैं. कल जब हमने ग्रेटर नोएडा दुकानदारों से इस बारें में पूछा तो उन्होंने भी इस बात को माना कि लोग अफवाहों से परेशान होकर ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. लेकिन साथ ही दुकानदार ने आश्वस्त किया कि परेशान ना हो . 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसमोदी सरकारस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकारहर्षवर्धनजनता कर्फ्यूसीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusmodi governmenthealth minister of indiaHarsh VardhanJanata CurfewCOVID-19 India