googleNewsNext

Madhya Pradesh: Floor Test से पहले ही CM Kamalnath का इस्तीफा

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 20, 2020 02:21 PM2020-03-20T14:21:02+5:302020-03-20T14:21:02+5:30

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई है। सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने इस्तीफे की घोषणा की। सीएम ने कहा कि वो दोपहर 1 बजे अपना इस्तीफा देने राज्यपाल लालजी टंडन के पास जाएँगें। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को 20 मार्च 2020 की शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा था। लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले स्पीकर ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए गए।

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हेमंत गुप्ता की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि विधानसभा में हाथ उठाकर मतदान के जरिए बहुमत परीक्षण कराया जाए। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इसकी वीडियोग्राफी और लाइव टेलीकास्टिंग कराई जाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के बागी विधायक मतदान करना चाहते हैं तो कर्नाटक और एमपी पुलिस को उनको सुरक्षा देना चाहिए।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथmadhya pardeshkamalnath