Corona in India: भारत में कोविड-19 संक्रमित 1 लाख के पार, PM Modi चिंतित, दुनिया में 11वां स्थान
By हरीश गुप्ता | Updated: May 19, 2020 09:17 IST2020-05-19T09:17:08+5:302020-05-19T09:17:08+5:30
एक दिन में कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या के 5242 और मृतकों के 157 के रिकॉर्ड स्तर को छू लेने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद चिंतित हैं. प्रधानमंत्री ने इसी स्थिति के चलते लॉकडाउन 4.0 में भी बहुत ज्यादा ढील नहीं दी है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया है. सोमवार देर रात राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 96 हो गई है. 3078 लोगों की मौत हो चुकी है और 38,596 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था.

















