googleNewsNext

China ने Ladakh के Pangong lake में Boat से निगरानी बढ़ाई, India ने भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जवान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2020 15:26 IST2020-05-20T15:26:00+5:302020-05-20T15:26:00+5:30

भारत और चीन के बीच जारी मौजूदा तनाव के बीच चीनी सेना ने लद्दाख में एक नया पैंतरा चला है। चीनी सेना ने लद्दाख की पैंगोग सो झील में कई गुना ज्यादा बोट उतार दिए हैं। चीन ने इस इलाके में पैट्रोलिंग भी बढ़ाई है। द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुरू में चीन केवल 3 बोटों का इस्तेमाल पेट्रोलिंग के लिए करता था। भारत में अपने कब्जे वाले इलाके में इतनी ही बोट का इस्तेमाल करता है। लेकिन ताजा घटनाक्रम के बाद चीन ने करीब एक दर्जन बोट उतार दी है। चीन पेइचिंग इलाके में भारत के निर्माल कार्यों को भी रोकने की कोशिश कर रहा है। दूसरी तरफ भारत ने भी लद्दाख सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

टॅग्स :इंडियाचीनIndiaChina