googleNewsNext

'अम्फान': कई पेड़ गिरे, घरों को भारी नुकसान, 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 06:43 PM2020-05-20T18:43:33+5:302020-05-20T18:43:58+5:30

भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई मकान ढह गए . पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. पश्चिम बंगाल, साउथ 24 परगना काकद्वीप में चक्रवात अम्फान की विकराल रुप लेता जा रहा है. पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में NDRF अम्फान चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. तटों से लोगों को निकालने का काम जारी है. 

राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है. लेटेस्ट पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के औजार हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में  41 टीमों का प्लेसमेंट हैं बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है. लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है. चक्रवात के बाद असल में  NDRF का काम शुरू होगा साथ ही काम और बढ़ने वाला है. एनडीआरएफ की एक हर टीम में 41 सदस्य हैं.

ओडिशा अम्फान चक्रवात के चलते बालासोर जिले के चांदीपुर में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. भुवनेश्वर में मौसम विभाग के डायरेक्टर एच.आर. बिस्वास ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुआ लैंडफॉल लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल में बादलों की दीवार का आगे वाला भाग धरती के करीब आता नज़र आ रहा है. अम्फान की वजह से ओडिशा तट में हवा की रफ्तार 100-125 किलोमीटर है, बालासोर में शाम तक तेज़ हवा का असर रहेगा. 24 घंटे बाद मौसम लगभग साफ हो जाएगा. ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने बताया कि भद्रक में फिलहाल 1 व्यक्ति की मृत्यु की खबर हैं. कल भी इस इलाके में एक व्यक्ति की मौत हुई थी लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अम्फान उसकी वजह नहीं था. 

 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानपश्चिम बंगालओड़िसाएनडीआरएफभारतीय मौसम विज्ञान विभागCyclone AmphanWest BengalOdishaNDRFIMD India Meteorological Department