googleNewsNext

Cyclone Amphan Tracking: Odisha और West Bengal के तटों पर दिखने लगा असर, आज टकराएगा अम्फान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 11:12 AM2020-05-20T11:12:55+5:302020-05-20T11:12:55+5:30

महाचक्रवात ‘अम्फान’ भारत में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के करीब पहुंच गया है। हालांकि, मंगलवार शाम तक ये कमजोर होकर 'अत्यंत भीषण तूफान' में बदल गया लेकिन इसके बावजूद ये तटीय क्षेत्रों में बड़ी तबाही मचा सकता है। अम्फान के आज दोपहर बाद तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है। अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में खास सतर्कता बरती जा रही है। मौमस विभाग के अनुसार अम्फान के उत्तर-उत्तरपूर्व की दिशा में बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने और बुधवार की दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के बीच दीघा और हटिया द्वीप के बीच से गुजरने की संभावना है और तूफान में हवाओं की गति निरतंर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठेंगी।

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानओड़िसापश्चिम बंगालCyclone AmphanOdishaWest Bengal