लाइव न्यूज़ :

1st January| Rules changing from January 1| UPI| GST| Mutual Fund| Fast Tag

By गुणातीत ओझा | Published: December 22, 2020 9:28 PM

Open in App
1st January से बदल जाएंगे ये 10 नियम1 जनवरी 2021 (Rules changing from January 1) से कई नियम बदलने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। चेक पेमेंट से लेकर फास्टैग , UPI पेमेंट सिस्टम और GST रिटर्न के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आपके लिए 1 तारीख से पहले इन सभी बदलावों के बारे में जान लेना जरूरी है, जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़ें। आइये आपको बताते हैं नए साल से होने जा रहे इन 10 बदलावों के बारे में।महंगी हो जाएंगी कारेंऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल के दाम बढ़ाने जा रहे हैं, जिसके बाद कार खरीदना पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा। अब तक मारुति, महिंद्रा के बाद रेनॉ और MG मोटर दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांसजेक्शनभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट्स 2,000 से बढ़ाकर ​​5,000 रुपये कर दी है। यह 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होगा। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स के लिए पिन नहीं डालना होगा।चेक पेमेंट सिस्टम1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे। सकारात्मक भुगतान व्यवस्था (Positive Pay System) के तहत चेक (Cheque Payment) के जरिए 50,000 रुपये या इससे ज्यादा पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को दोबारा कन्फर्म करना होगा। हालांकि, यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वो इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है।फास्टैग लगवाना होगा अनिवार्यकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा। फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है।म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बदले नियमSEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65 फीसदी है। SEBI के नए नियमों के मुताबिक मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा। फंडों को मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा। वहीं, 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना होगा।कुछ फोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता हैबता दें आने वाली 1 तारीख के बाद कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। कंपनी ने बताया कि जो सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं उन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा।लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए लगाना होगा जीरोअगर आप 1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाते हैं तो उसके लिए आपको 0 का इस्तेमाल करना होगा। बिना जीरो लगाए आपका कॉल नहीं लगेगा।UPI पेमेंट में होगा बदलाव1 जनवरी 2021 से UPI के जरिए पेमेंट करना महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का ऐलान किया है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से ये निर्णय लिया गया है।GST रिटर्न के नियम बदल जाएंगेबता दें देश के छोटे कारोबारियों को सरल, त्रैमासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिटर्न फाइलिंग सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे।सरल जीवन बीमा पॉलिसी होगी लॉन्च1 जनवरी के बाद कम प्रीमियम में बीमा खरीद पाएंगे। IRDAI ने सभी कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है। बता दें आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है।
टॅग्स :न्यू ईयरव्हाट्सऐपम्यूचुअल फंडफास्टैगभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारपेटीएम पर आरोप, 1000 अकाउंट की KYC पूरी नहीं, 1 पैन से हुए लिंक, जानें क्या है मामला..

कारोबारदो हजार के 8,897 करोड़ मूल्य के नोट अभी तक बैंकिंग प्रणाली में वापस नहीं आए, आरबीआई ने दी जानकारी

कारोबारक्या Paytm App 29 फरवरी से हो जाएगा बंद? कंपनी के फाउंडर ने दूर की यूजर्स की कन्फ्यूजन

कारोबारRBI action against Paytm: सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद, 300-500 करोड़ रुपये का असर, पेटीएम ने कहा- क्या कर सकते...

कारोबारआरबीआई ने बताई 2000 के नोटों की मौजूदा स्थिति, 97.50 फीसदी नोट खजाने में आए वापस

भारत अधिक खबरें

भारतChandigarh Mayor Election: पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का मतपत्र पर टिक लगाने का नया वीडियो सामने आया, देखें

भारतदिल्ली सरकार ने किन्नर समाज को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

भारतLokmat Parliamentary Awards: ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कार समारोह 6 फरवरी को, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

भारतकेंद्र का एंटी चीटिंग बिल लोकसभा में पेश, 10 साल तक की जेल, ₹1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान

भारतकेंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को यूएपीए के तहत सिमी को प्रतिबंधित समूह घोषित करने का अधिकार दिया