आरबीआई ने बताई 2000 के नोटों की मौजूदा स्थिति, 97.50 फीसदी नोट खजाने में आए वापस

By आकाश चौरसिया | Published: February 1, 2024 06:03 PM2024-02-01T18:03:50+5:302024-02-01T18:37:12+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों के बारे में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 तक ही 2000 के बैंक नोट वापिस करने की अंतिम तारीख रखी थी। लेकिन अभी भी आरबीआई ने बताया कि अभी भी ये सुविधा 19 जगहों पर उपलब्ध है। 

RBI told the current status of Rs 2000 notes 97.50 percent notes return to the treasury | आरबीआई ने बताई 2000 के नोटों की मौजूदा स्थिति, 97.50 फीसदी नोट खजाने में आए वापस

आरबीआई ने बताई 2000 के नोटों की मौजूदा स्थिति, 97.50 फीसदी नोट खजाने में आए वापस

Highlightsआरबीआई ने 2000 के बैंक नोट वापसी की घोषणा 19 मई,2023 को की थीआरबीआई ने बताया कि अभी भी ये सुविधा 19 जगहों पर उपलब्ध है19 मई 2023 के बाद भी आरबीनआई के 19 निर्गम कार्यालय में ये सुविधा जारी

RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों के बारे में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 तक ही 2000 के बैंक नोट वापिस करने की अंतिम तारीख रखी थी। लेकिन अभी भी आरबीआई ने बताया कि अभी भी ये सुविधा 19 जगहों पर उपलब्ध है। 

इसके साथ ही बताया कि 19 मई 2023 के बाद भी आरबीनआई के 19 निर्गम कार्यालय में ये सुविधा जारी है। वहीं, 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के सभी इश्यू ऑफिस 2000 रुपए के नोट वापस ले रहे हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहकों का बैंक अकाउंट होना जरुरी था। वहीं, केंद्रीय बैंक ने कहा कि देश के निवासी भी 2000 रुपए के नोट पोस्ट ऑफिस के जरिए भी भेज रहे हैं।

 

आरबीआई ने कहा कि जब 19 मई,2023 को ये घोषणा की गई थी, तो बाजार में 2000 रुपए के नोट चलन में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए थे। वहीं, 31 जनवरी, 2024 तक कुल 2000 रुपए के नोट कुल 8,897 करोड़ रुपए वापस आ गए हैं। जबकि, 19 मई 2023 तक 2000 रुपए के कुल नोट 97.50 फीसदी रुपए बाजार में थे, वे सभी वापस आ गए हैं।  

Web Title: RBI told the current status of Rs 2000 notes 97.50 percent notes return to the treasury

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे