googleNewsNext

Rhea Chakraborty Arrested: रिया की शर्ट पर लिखा Patriarchy मैसेज वायरल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 9, 2020 14:05 IST2020-09-09T14:05:20+5:302020-09-09T14:05:20+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सबसे ज्यादा शक के घेरे में रिया चक्रवर्ती हैं। सुशांत केस में ड्रग्स का ऐंगल भी जुड़ गया है। रिया से एनसीबी ने तीन दिन तक लगातार पूछताछ की जिसके बाद मंगलवार को एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रिया को 14 दिन ही न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए न्याय की मांग की है।रिया चक्रवर्ती जब मंगलवार को एनसीबी दफ्तर पहुंचीं तो उनकी ब्लैक टीशर्ट पर लिखे कुछ शब्दों ने सबका ध्यान खींचा. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस टी-शर्ट पर लिखा हुआ था, ''गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं, मैं और तुम...''।रिया की टी-शर्ट के इस मैसेज को शेयर करके बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने रिया का पक्ष लिया है। इस लिस्ट में विद्या बालान, सोनम कपूर, फरहान अख्तर जैसे स्टार्स शामिल हैं।

टॅग्स :रिया चक्रवर्तीसुशांत सिंह राजपूतRhea ChakrabortySushant Singh Rajput