लाइव न्यूज़ :

संन्यास पर फैसले के लिए लिएंडर पेस ने फैंस से मांगी सलाह, 18 बार जीत चुके ग्रैंडस्‍लैम खिताब

By भाषा | Published: May 10, 2020 9:42 PM

लिएंडर पेस के मुताबिक लॉकडाउन के कारण उन्हें 30 साल के लंबे करियर में पहली बार आराम का मौका मिला है...

Open in App

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला खेल के दोबारा शुरू होने के बाद करेंगे लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रशंसकों से राय भी मांगी कि उन्हें 2021 में खेलना जारी रखना चाहिए या नहीं।

अपने शानदार करियर में ग्रैंडस्लैम (पुरुष युगल और मिश्रित युगल) के 18 खिताब जीतने वाले पेस ने ट्विटर पर लाइव वीडियो सत्र में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह चाहते है कि प्रशंसक उन्हें बताये कि उन्हें 2021 में खेलना जारी रखना चाहिए।

पेस ने पिछले साल कहा था कि 2020 का सत्र उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी सत्र होगा लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक सहित सभी बड़े टूर्नामेंटों को स्थगित या रद्द कर दिया गया। ऐसे में 46 साल के इस खिलाड़ी के आगे के करियर पर सवाल उठने लगे हैं।

पेस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरे लिए आगे का फैसला करना रोचक होगा क्योंकि ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। गैंडस्लैम के कैलेंडर में बदलाव हुआ है। फेंच ओपन अक्टूबर में होगा। यूएस ओपन न्यूयॉर्क से बाहर खेला जाएगा। विम्बलडन रद्द हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप से पूछना चहूंगा कि क्या मुझे 2021 में खेलना चाहिए। इस खेल को लेकर मेरे जूनून के अलावा मेरे खेलने का क्या कारण होना चाहिए। मुझे इसके लिए प्रेरणा की जरूरत है। और इस प्रेरणा के कारण ही मैं हर दिन तीन से चार घंटे का अभ्यास कर रहा हूं और जिम में पसीना बहा रहा हूं।’’

देश के महानतम खिलाड़ियों में एक माने जाने पेस ने कहा, ‘‘अगर आप (प्रशंसक) मुझे इसका जवाब दे सके कि मुझे खेल क्यों जारी रखना चाहिए तो हो सकता है कि आपके किसी जवाब से मुझे प्रेरणा मिले और फैसला ले सकूं। जब खेल फिर से शुरू होगा तो उस समय मेरी टीम इस बात का आकलन करेगी कि आगे क्या करना है।’’

पेस ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उन्हें तीस साल के लंबे करियर मे पहली बार आराम का मौका मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘ लगातार 30 साल तब दुनिया भर में टेनिस खेलने के बाद थोड़ा आराम मिलना मेरे लिए अच्छा है। संन्यास से पहले विभिन्न पहलुओं और मौकों पर काम करने का समय मिल रहा है।’’

ओलंपिक पदक जीतने वाले देश के इकलौते टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आज मेरे लिए सबसे जरूरी है घर में रहना, सामाजिक दूरी का पालन करना। मैं यहां अपने 75 साल के पिता की देखभाल कर रहा हूं और 14 साल की बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लग रहा है।’’

टॅग्स :लीएंडर पेसइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वप्रमोद भार्गव का ब्लॉग: चाबहार बंदरगाह पर अमेरिका क्यों बेचैन?

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

क्रिकेटT20 World Cup 2024: लाखों दिव्यांग खेल प्रेमियों के लिए सांकेतिक भाषा में होगा मैच का प्रसारण

भारतब्लॉग: चुनावी राजनीति से क्यों गायब है पर्यावरण का मुद्दा ?

कारोबारमहिलाओं और युवाओं को मिला रोजगार, घरेलू जरूरतें हुईं पूरी, शहरी क्षेत्र में ग्रोथ सबसे ज्यादा- रिपोर्ट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!