लाइव न्यूज़ :

Japan के Tokyo पहुंचे PM Narendra Modi, दोस्त शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल

By संदीप दाहिमा | Published: September 27, 2022 11:33 AM

Open in App
1 / 6
प्रधानमंत्री मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए तोक्यो में हैं। किशिदा के साथ मुलाकात के दौरान मोदी ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ एक मुक्त, खुले व समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए आबे के योगदान को याद किया।
2 / 6
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान की विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और क्षेत्र में तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समूहों व संस्थानों में एक साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने को लेकर बातचीत की। उन्होंने कई क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।’’
3 / 6
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आबे के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और भारत-जापान साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ एक मुक्त, खुले व समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए आबे के योगदान को याद किया। आबे के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध रखने वाले मोदी ने कहा, ‘‘ मैं पूर्व प्रधानमंत्री आबे के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हूं..उन्होंने भारत-जापान संबंधों को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया और कई क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार भी किया।’’ मोदी ने अपनी पिछली जापान यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस दौरान उनकी आबे के साथ लंबी बातचीत की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत आपको याद कर रहा है शिंजो आबे।’’ गौरतलब है कि आबे (67) की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
4 / 6
मोदी ने किशिदा से कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान के संबंध और प्रगाढ़ होंगे और नई ऊंचाई हासिल करेंगे।’’ वहीं, किशिदा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को भारत-जापान के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद दिया और एक स्वतंत्र, मुक्त व समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए उनके साथ सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
5 / 6
किशिदा वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मार्च में भारत आए थे, जबकि मोदी ‘क्वाड लीडर्स समिट’ के लिए मई में जापान गए थे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मोदी के जापान पहुंचने से पहले सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और (जापान के) प्रधानमंत्री किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक भारत-जापान की विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की दोनों नेताओं की प्रतिबद्धता दिखाती है।’’
6 / 6
क्वात्रा ने कहा था कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और जापान के बीच गहरा तालमेल है। मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आज यानी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तोक्यो में सुरक्षा के सबसे अधिक इंतजाम किए गए हैं।
टॅग्स :Tokyoनरेंद्र मोदीशिंजो अबेShinzo Abe
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारत के दौरे पर आएंगे टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, निवेश की बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं

भारतBJP 10th list LS polls 2024: रीता बहुगुणा जोशी, वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ और किरण खेर 'बेटिकट', डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर लड़ेंगे चुनाव

भारतBJP 10th list LS polls 2024: बीजेपी ने 10वीं सूची जारी की, बलिया से नीरज शेखर और गाजीपुर से पारसनाथ राय को टिकट

ज़रा हटकेLS polls 2024: सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं, भाजपा ने नया प्रचार वीडियो जारी किया, देखें और सुनिए

विश्वNarendra Modi: भारत का चेहरा बन गए हैं पीएम मोदी, अमेरिका सांसद ब्रैड शरमन ने कहा- द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा

भारत अधिक खबरें

भारतNEP 2020: सीबीएसई कक्षा 6,9 और 11 के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा, स्कूलों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया

भारतGorakhpur Lok Sabha seat: गोरखपुर ने यूपी को दो मुख्यमंत्री दिए, इतिहास के आइने में, जानें समीकरण और इतिहास

भारतRajkumar Anand Aam Aadmi Party: केजरीवाल के मंत्री थे, आज इस्तीफा दिया, कल बीजेपी के हो जाएंगे राजकुमार आनंद!, संजय सिंह ने किया दावा

भारतQS World Universities Ranking: जेएनयू ने मारी बाजी, क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग जारी, देखें लिस्ट

भारतLok Sabha Elections 2024: 'निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी...' मेरठ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ