Lok Sabha Elections 2024: 'निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी...' मेरठ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 10, 2024 05:47 PM2024-04-10T17:47:55+5:302024-04-10T17:50:09+5:30

सीएम योगी ने सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित लहजे में माफिया और अपराधियों पर नकेल कसने की बात की और कहा कि निर्दोष लोगों को मारने वालों का हश्र बुरा होगा।

Lok Sabha Elections 2024 CM Yogi Adityanath in Meerut uttar pradesh law and order | Lok Sabha Elections 2024: 'निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी...' मेरठ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsकानून को रौंदने वालों को आज अहसास हो रहा है - सीएम योगीजिनकी गर्मी शांत हो चुकी है उनकी गर्मी वापस मत आने दीजिए - सीएम योगीनिर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी - सीएम योगी

Lok Sabha Elections 2024: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 10 अप्रैल को मेरठ में थे। यहां सीएम योगी ने सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। इस दौरान  योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित लहजे में माफिया और अपराधियों पर नकेल कसने की बात की और कहा कि निर्दोष लोगों को मारने वालों का हश्र बुरा होगा।

सीएम योगी ने कहा, "कानून को रौंदने वालों को आज अहसास हो रहा है। जिनकी गर्मी शांत हो चुकी है उनकी गर्मी वापस मत आने दीजिए। जिनके नाम से पहले कर्फ्यू लग जाता था उनकी दुर्गति देखिए। जब दुर्दांत माफिया चलता था मुख्यमंत्री और मुख्यन्याधीश का काफिला रुक जाता था । उसे रगड़कर कोर्ट पहुंचा दिया तब उसकी पैंट गीली हो गई। निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी। हमने सुरक्षा व्यवस्था इतनी दुरुस्त की है कि कोई माई का लाल बाल-बांका नहीं कर सकता है। आज बड़े-बड़े माफिया और अपराधियों की दुर्गति हो रही है। जिनके नाम से ही कर्फ्यू जैसा माहौल होता था, आज उनकी दुर्गति है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है..." 

सीएम योगी ने आगे कहा, "राष्ट्र धर्म के लिए सब कुछ बलिदान कर देंगे। हमें वो सरकार चाहिए जो कांवड़ यात्रा चला सके। हमें कर्फ्यू वाली सरकार नहीं चाहिए। महाराणा प्रताप से सीखिए। घास की रोटी खानी स्वीकार की विदेशी हुकूमत के आगे झुकना नहीं। जिन्होंने व्यापारी और बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया उन्हें चुनने का मौका मत दीजिए। देश और राष्ट्र धर्म से बढ़कर कुछ नहीं।" 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 CM Yogi Adityanath in Meerut uttar pradesh law and order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे