लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: बिहार में लालटेन नहीं LED, महागठबंधन पर हमला, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 21, 2020 6:02 PM

Open in App
1 / 9
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि जिनके कारण पूरा बिहार पलायन कर गया था, वे अब रोजगार देने के वादे कर रहे हैं । नड्डा ने कहा कि तेजस्वी के पोस्टर में अब लालू यादव का चित्र नहीं हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा।
2 / 9
जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी। वैसे ही बिहार की राजनीति में BJP और JDU की जोड़ी है। आप ये कह सकते हैं नीतीश कुमार ने, सुशील मोदी ने ये काम किया, ये नहीं किया। लेकिन कोई नहीं कह सकता कि उनपर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा है : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
3 / 9
12 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर भी प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार जी ने दिलाया। हमारे गठबंधन का तो एक ही संकल्प है कि हमारे लिए पूरा देश ही परिवार है : योगी आदित्यनाथ
4 / 9
बेतिया में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ राजद में बेटा कहता है कि मैं आपको रोजगार दूंगा। जबकि इन्हीं के चलते सारा बिहार पलायन कर गया और लालू उस पर खुशी मनाते रहे।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ ये क्या रोजगार देंगे ? नौकरियां तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी हैं ।’’ राजद पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी की राजनीति ने लोगों को इतना जागरूक कर दिया कि बेटे को पिता की तस्वीर पोस्टर से हटानी पड़ रही है । तेजस्वी को मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा। और जब जगत प्रकाश भाषण देंगे और मोदी की तस्वीर होगी तो लोगों को एलईडी युग याद आएगा ।’’
5 / 9
गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी रैलियों में रोजगार और विकास का मुद्दा उठा रहे हैं । बिहार वासियों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिये जनादेश की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘आपको भाजपा, वीआईपी, हम और जदयू को वोट इसलिए देना है क्योंकि मोदी अगर केंद्र रहते हैं और प्रदेश में नीतीश कुमार रहते हैं तो बिहार का विकास होगा ।’’ नड्डा ने कहा कि 2014 के पहले कोई अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं रखता था और तब जाति, वर्ग, इलाके के आधार पर वोट मांगा जाता था ।
6 / 9
उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की चाल, चरित्र ही बदल डाला। यह तय हो गया है कि अब कोई आएगा तो काम के आधार पर ही आएगा।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘दुनिया मोदी की तारीफ कर रही है और हमारे यहां राहुल गांधी पाकिस्तान की डफली बजा रहे हैं ।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘सारी दुनिया कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी शामिल है। ।लेकिन राहुल गांधी कोरोना के संबंध में पाकिस्तान की बात कर रहे हैं ।
7 / 9
कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के मंच से भारत की निंदा कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राष्ट्रीय (भावना) कहां है?’’ नड्डा ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में ऐसे दल भी है जो टुकड़े दुकड़े गैंग वाले लोग हैं। उन्होंने सवाल किया ‘‘क्या ये वही लोग नहीं है जिन्होंने हिंसा की थी और जिन्हें भारत की व्यवस्था में विश्वास नहीं है ?’’ नड्डा ने अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने का भी जिक्र किया।
8 / 9
भाजपा अध्यक्ष ने बिहार के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को लागू किये जाने का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा ‘‘बिहार में 60 साल तक एक ही मेडिकल कॉलेज था। बाद में 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और खुले। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज हमने दिए और यहां अब कुल 14 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं । ’’
9 / 9
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.23 करोड़ इज्जत घर बनाए हैं और ‘‘बिहार में 1 करोड़ 28 लाख इज्जत घर बनाकर हमने महिलाओं को इज्जत प्रदान की है ।’’ उन्होंने कहा ‘‘मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है।’’ 
टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020पटनाजेपी नड्डाआरजेडीराजनाथ सिंहयोगी आदित्यनाथलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHimanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी को नहीं हरा सकते, वहां भारी मतों से जीतेंगे', असम के सीएम ने कहा

भारतPM Modi On Congress: 'कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है....', पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- "कांग्रेस 'जिहादी' वोट बैंक को आरक्षण देना चाहती है"

भारतAmethi Lok Sabha Seat: 25 वर्षों में पहली बार, जब गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा, साल 1967 से बना है मजबूत किला!, जानें यहां का इतिहास

भारतBihar Politics News: 23 वर्ष पुराने केस में राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव को झटका, पटना हाईकोर्ट ने कहा-सरेंडर कीजिए

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी राजनीति के साथ शतरंज के भी मंझे हुए खिलाड़ी हैं, अभी कुछ चालें बाकी हैं", जयराम रमेश के बयान से बढ़ा भाजपा का ब्लडप्रेशर

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: किस राज्य की किन सीटों पर है मतदान, कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट

भारतMadhya Pradesh High Court: 'पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्स बलात्कार नहीं', कोर्ट ने कहा

भारतHajipur Lok Sabha seat 2024: 14.40 लाख के आभूषण, 42000 रुपये नकद, छह निजी फर्मों में निदेशक-शेयरधारक, 2.68 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, पढ़िए

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने बेइज्जत होने के डर से हटवा दी वैक्सीन के सर्टिफिकेट से अपनी फोटो", मीसा भारती का नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला

भारतHemant Soren live: 28 फरवरी को सुनवाई पूरी, 66 दिन बाद फैसला, पूर्व सीएम सोरेन को झटका, गिरफ्तारी-रिमांड को गलत बताने वाली याचिका खारिज