Hajipur Lok Sabha seat 2024: 14.40 लाख के आभूषण, 42000 रुपये नकद, छह निजी फर्मों में निदेशक-शेयरधारक, 2.68 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, पढ़िए

By एस पी सिन्हा | Published: May 3, 2024 03:18 PM2024-05-03T15:18:46+5:302024-05-03T15:21:00+5:30

Hajipur Lok Sabha seat 2024: 42 हजार रुपये नकद और तीन बैंक खाते हैं। इसके अलावा उनके पास 14.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं।

Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan Gold jewelery worth Rs 14-40 lakh Rs 42000 in cash directors shareholders 6 private firms properties Rs 2-68 crore | Hajipur Lok Sabha seat 2024: 14.40 लाख के आभूषण, 42000 रुपये नकद, छह निजी फर्मों में निदेशक-शेयरधारक, 2.68 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, पढ़िए

photo-ani

Highlights1.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की।अचल संपत्ति में पटना में स्थित 1.02 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है। चिराग छह निजी फर्मों में निदेशक और शेयरधारक हैं।

Hajipur Lok Sabha seat 2024: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान 2.68 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। चिराग द्वारा दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी गयी। चिराग ने हाजीपुर लोकसभा सीट से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया था। चिराग (41) ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपने पास 1.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की।

हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 42 हजार रुपये नकद और तीन बैंक खाते हैं। इसके अलावा उनके पास 14.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं। हलफनामे के मुताबिक, चिराग की अचल संपत्ति में पटना में स्थित 1.02 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है। उनके पास कोई अन्य अचल संपत्ति नहीं है।

चिराग छह निजी फर्मों में निदेशक और शेयरधारक हैं। चिराग के पिता और दिवंगत नेता राम विलास पासवान ने नौ बार हाजीपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा। 

English summary :
Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan Gold jewelery worth Rs 14-40 lakh Rs 42000 in cash directors shareholders 6 private firms properties Rs 2-68 crore


Web Title: Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan Gold jewelery worth Rs 14-40 lakh Rs 42000 in cash directors shareholders 6 private firms properties Rs 2-68 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे