लाइव न्यूज़ :

पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन पर बोले योगेश्वर दत्त- 8-10 दिनों में पीएम और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगा IOA पैनल

By मनाली रस्तोगी | Published: January 21, 2023 3:37 PM

भारतीय कुश्ती संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Open in App
ठळक मुद्देयोगेश्वर कहा कि समिति दोनों पक्षों को सुनने के बाद 8-10 दिन में रिपोर्ट तैयार करेगी।उन्होंने कहा कि हम रिपोर्ट खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय दोनों के साथ ही प्रधानमंत्री को भी भेजेंगे।उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में कोई समझौता नहीं हो सकता।

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि पैनल आठ से दस दिनों के भीतर एक रिपोर्ट तैयार करेगा जिसे बाद में खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा। बता दें कि दत्त भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की सात सदस्यीय समिति के सदस्य हैं।

भारतीय कुश्ती संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम, पूर्व तीरंदाज डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, लंदन ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल हैं।

योगेश्वर ने मीडिया से कहा, "समिति दोनों पक्षों को सुनने के बाद 8-10 दिन में रिपोर्ट तैयार करेगी। हम रिपोर्ट खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय दोनों के साथ ही प्रधानमंत्री को भी भेजेंगे।" पूर्व मल्लयोद्धा ने टिप्पणी की कि आरोप अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में कोई समझौता नहीं हो सकता। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

योगेश्वर दत्त ने आगे कहा कि साथ ही अगर आरोप झूठे हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि ऐसा क्यों लगाया गया और इसके पीछे मकसद क्या था? मालूम हो, शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह आरोपों की निगरानी समिति द्वारा जांच पूरी होने तक पद से हटे रहेंगे।

ठाकुर ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निरीक्षण समिति के गठन की घोषणा की और आश्वासन दिया कि चार सप्ताह में न्याय होगा। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, "खिलाड़ियों की मांगों पर विचार करते हुए हमने निगरानी समिति गठित करने का फैसला किया है जिसके नामों की घोषणा कल की जाएगी। जांच अगले चार सप्ताह में पूरी की जाएगी, जिसमें लगाए गए सभी आरोपों की पूरी तरह से जांच की जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।"

टॅग्स :योगेश्वर दत्तWrestling Federation of IndiaIndian Olympic Association
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलकुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने मुकाबले में बाधा डालने के बाद 50 किग्रा में दर्ज की जीत

अन्य खेलAman Sehrawat Zagreb Open Ranking Series Tournament: चीन के पहलवान वान्हाओ जोउ को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, विवादों से जूझ रहे भारतीय कुश्ती के लिए अच्छी खबर

अन्य खेलIndian wrestling: कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद!, बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ नारे, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के जूनियर पहलवान करियर को लेकर विरोध में उतरे

अन्य खेलब्लॉग: काश! हमारा खेल मंत्रालय पहले जागता

भारतखेल मंत्रालय का कुश्ती संघ पर एक्शन, अगले आदेश तक WFI को किया सस्पेंड

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट

अन्य खेलLa Liga 2023-24: रीयाल सोसीदाद पर 2-0 से जीत, गिरोना को पछाड़कर अंक तालिका में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बार्सीलोना, देखें प्वाइंट टेबल