खेल मंत्रालय का कुश्ती संघ पर एक्शन, अगले आदेश तक WFI को किया सस्पेंड
By भाषा | Published: December 24, 2023 12:23 PM2023-12-24T12:23:49+5:302023-12-24T13:41:26+5:30
नए प्रमुख के सत्ता में आने के 3 दिन बाद ही खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया है।
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया क्योंकि नवनिर्वाचित संस्था ने पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की ‘जल्दबाजी में घोषणा’ की थी। डब्ल्यूएफआई के चुनाव 21 दिसंबर को हुए थे जिसमें पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह और उनके पैनल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘नए निकाय ने डब्ल्यूएफआई संविधान का पालन नहीं किया। हमने महासंघ को बर्खास्त नहीं किया है बल्कि अगले आदेश तक निलंबित किया है। उन्हें बस उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन करने की जरूरत है।’’
Union Sports Ministry suspended the newly elected body of the Wrestling Federation of India (WFI) after newly elected president Sanjay Singh confirmed that the U-15 and U-20 nationals will take place in Nandini Nagar, Gonda (UP) before the end of the 2023 season@HWNewsEnglishpic.twitter.com/KGXqyVI2NL
— Sanjay Jog (@SanjayJog7) December 24, 2023
सूत्र ने निलंबन के कारणों के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘डब्ल्यूएफआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर 2023 को अध्यक्ष चुने जाने के दिन ही घोषणा की कि कुश्ती के लिए अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप साल खत्म होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के गोंडा के नंदिनी नगर में होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह घोषणा जल्दबाजी में की गई है। उन पहलवानों को पर्याप्त सूचना दिए बिना जिन्हें उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। डब्ल्यूएफआई के संविधान के प्रावधानों का पालन भी नहीं किया गया।’’
मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएफआई के संविधान की प्रस्तावना के नियम 3 (ई) के अनुसार, डब्ल्यूएफआई का उद्देश्य अन्य बातों के अलावा कार्यकारी समिति द्वारा चयनित स्थानों पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग) के नियमों के अनुसार सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने की व्यवस्था करना है।’’
खेल मंत्रालय ने आगे सुझाव दिया कि संस्था के संचालन को नवनिर्वाचित संस्था के पूर्ववर्तियों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।