लीवरपूल, 17 दिसंबर (एपी) राबर्टो फर्मिनो के 90वें मिनट में किये गए गोल की मदद से लीवरपूल ने टोटेनहम को 2 . 1 से हराकर प्रीमियर लीग अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया ।
पिछले साल 30 साल में पहली बार खिताब जीतने वाली लीवरपूल के लिये ब्राजीली स्ट्राइकर फर्मिनो ने हेडर पर विजयी गोल दागा ।
लीवरपूल ने 90 मिनट तक खेल पर दबदबा बनाये रखा और गेंद पर 76 प्रतिशत नियंत्रण उसके पास था । उसके लिये मोहम्मद सालाह ने 26वें मिनट में गोल दागा हालांकि सोन ह्यूंग मिन ने पहले हाफ में ही बराबरी का गोल कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।