लाइव न्यूज़ :

Pro Kabaddi League 2019: एलिमिनेटर मुकाबले समाप्त, जानिए टॉप रेडर-डिफेंडर की जंग में कौन-कौन है शामिल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 15, 2019 10:48 AM

Pro Kabaddi League 2019 Updated Top 5 Riders: दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Open in App

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सेमीफाइनल टीमों के नाम तय हो चुके हैं। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया था। वहीं अपने-अपने एलिमिनेटर मैच जीतकर यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

एलिमिनेटर मैचों के नतीजे: सहरावत के शानदार खेल से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को 48-45 से मात दी। स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाये जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा। यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिए जूझती रही। 

बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा। लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था। यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था।

वहीं एलिमिनेटर-2 में यू-मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को कड़े मुकाबले में 46-38 से हरा दिया। हरियाणा के विकास कंडोल ने सुपर ट्रांस्टेडिया स्थित ईका स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा के लिए सुपर-10 भी मारा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस जीत ने मुम्बा को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वारियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका एक मैच टाई रहा।

आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप रेडर और डिफेंडर्स पर...

पवन कुमार सेहरावत इस सीजन 321 रेड अंक जुटाकर टॉप रेडर बन चुके हैं। उनके पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने 302 प्वाइंट्स लिए हैं। हालांकि पटना का सफर समाप्त हो चुका है, जबकि बुल्स ने अभी आगे भी मैच खेलने हैं।

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर:पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 321प्रदीप नरवाल (पटना)- 302नवीन कुमार (दिल्ली)- 268सिद्धार्थ देसाई (टाइटंस)- 217मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205

वहीं इस सीजन टॉप-5 डिफेंडर्स में फजल अत्राचली नंबर-1 बने हुए हैं। टॉप-5 में मुंबई को छोड़ इस वक्त कोई भी ऐसी टीम का खिलाड़ी नहीं है, जो सेमीफाइनल में पहुंची हो।

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर:फजल अत्राचली (मुंबई)- 81नितीश कुमार (यूपी)- 75सुमित (यूपी)- 75संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 73सुरजीत सिंह (पुणे)- 63

टॅग्स :प्रो-कबड्डीनवीन कुमारप्रदीप नरवालदबंग दिल्लीबंगाल वॉरियर्सहरियाणा स्टीलर्सबेंगलुरु बुल्सयूपी योद्धाजयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबागुजरात फॉर्च्यूनजायंट्सपटना पाइरेट्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलPKL 2024 Winner: सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया, हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात देकर पुणेरी पल्टन पहली बार चैंपियन

क्रिकेटWPL 2024 Theme Song: 'नहीं महलों की रानी हैं झांसी की...', वूमेन आईपीएल-2 का शानदार आगाज

क्रिकेटWPL 2024: 23 फरवरी से चौके और छक्के की बारिश, मुंबई और दिल्ली में मुकाबला, 17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल, गुजरात जायंट्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें

अन्य खेलPKL 2023 Pro Kabaddi League season 10: 12 शहर में आयोजन, प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय, स्थान, सबकुछ जानिए

अन्य खेलPro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नीलामी के बाद सभी 12 टीमों की पूरी सूची, देखें

कबड्डी अधिक खबरें

कबड्डीPro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

कबड्डीPKL 8: पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी, नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए दबंग दिल्ली को दिलाई जीत

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच 24-24 से बराबर रहा, तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया, पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस 31-30 से दी मात

कबड्डीPro Kabaddi PKL 8: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी, बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 40-29 से हराया