Pro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

By अंजली चौहान | Published: November 30, 2023 10:10 AM2023-11-30T10:10:45+5:302023-11-30T10:44:53+5:30

प्रो कबड्डी लीग 2023 की शुरुआत अगले महीने 2 सितंबर से होने जा रही है।

Pro Kabaddi League Season 10 'Josh' app associated with Star Sports in the 10th season of Kabaddi League, will play an important role in the event | Pro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

फाइल फोटो

Highlights पीकेएल सीजन 10 दिसंबर में शुरू होने वाला हैपवन सहरावत को इस बात पर गर्व है कि भारत में कबड्डी का विकास हुआ है

Pro Kabaddi League Season 10: रोमांच से भरपूर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस बार के 10वें सीजन में भारतीय लघु वीडियो ऐप जोश ने पीकेएल सीजन 10 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गया है।

ऐसे में लीग के दौरान यह अपनी अहम भूमिका निभाएगा और आयोजन को एक भव्य शिखर पर पहुंचाने का लक्ष्य सिद्ध करेगा। कबड्डी लीग में जोश इन्फ्लुएंसर्स को जाने का मौका मिला है जिन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। 

पीकेएल का ऐतिहासिक सीजन 10 अगले महीने 2 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हर शाम 8 बजे से हाई वोल्टेज एक्शन और ब्लॉकबस्टर मनोरंजन देखने की उम्मीद है।  इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी और टीमें आपस में भिड़ेंगी। 

खेल में 12 क्षेत्रीय टीमें हैं जिनमें खिलाड़ियों का चयन नीलामी के माध्यम से किया जाता है और फिर वे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कबड्डी खेलते हैं। ये 12 टीमें हैं बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली के.सी., गुजरात जाइंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवा, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा।

ये सभी टीमें 2 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही वीवो प्रो कबड्डी लीग 2023 सीजन 10 में हिस्सा लेंगी और फिर तय कार्यक्रम के मुताबिक फाइनल खेला जाएगा।

Web Title: Pro Kabaddi League Season 10 'Josh' app associated with Star Sports in the 10th season of Kabaddi League, will play an important role in the event

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे