Pro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नीलामी के बाद सभी 12 टीमों की पूरी सूची, देखें

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 10, 2023 06:47 PM2023-10-10T18:47:59+5:302023-10-10T18:54:02+5:30

Pro Kabaddi League PKL 2023 Full squad: सीज़न में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए, जबकि ऊपरी सीमा 25 निर्धारित की गई है।

Pro Kabaddi League 2023 PKL Full squad list of all 12 teams after Pro Kabaddi League season 10 auction | Pro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नीलामी के बाद सभी 12 टीमों की पूरी सूची, देखें

file photo

Highlightsप्रो कबड्डी लीग सीजन 10 से पहले नीलामी मंगलवार को समाप्त हो गई।दो दिन की खरीदारी के बाद 12 टीमें अब लगभग नए लुक में हैं।खिलाड़ियों को चार श्रेणियों (ए, बी, सी, डी) में विभाजित किया गया। 

Pro Kabaddi League 2023 PKL 2023 Full squad: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में हुई। इस सीज़न में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए, जबकि ऊपरी सीमा 25 निर्धारित की गई है। दो दिन की खरीदारी के बाद 12 टीमें अब लगभग नए लुक में हैं।

नीलामी शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को चार श्रेणियों (ए, बी, सी, डी) में विभाजित किया गया। नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई। कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई। 12 पीकेएल टीमें नए सीज़न से पहले अपनी टीम पक्की करना चाहेंगी। 

 12 पीकेएल टीमेंः नई टीम की लिस्ट-

1- बंगाल वॉरियर्सः वैभव भाऊसाहेब गार्जे, आर गुहान, सुयोन बबन गायकर, प्रशांत कुमार, मनिंदर सिंह नितिन रावल, शुभम शिंदे - 32.25 लाख, श्रीकांत जाधव, चाई-मिंग चांग, ​​असलम थंबी, अक्षय भारत, अक्षय कुमार, अक्षय बोडाके, नितिन कुमार , विश्वास एस।

2- बेंगलुरु बुल्सः नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नंदल, यश हुडा, विशाल, विकास खंडोला, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक, रण सिंह, पोनपर्थिबन सुब्रमण्यम, बंटी, सुरजीत सिंह, मोनू, अंकित, सुंदर, सुशील, सचिन नरवालः

3ः दबंग दिल्लीः नवीन कुमार, विजय, मंजीत, आशीष नरवाल, सूरज पंवार, सुनील, आशु मलिक, मीतू, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया, नितिन चंदेल, आकाश प्रशर, मोहित, विशाल भारद्वाज, बालासाहेब जाधव।

4- गुजरात जाइटंसः मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, पार्टिक दहिया, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश, जगदीप।

5- हरियाणा स्टीलर्सः के प्रपंजन, विनय, जयदीप, मोहित, नवीन, मोनू, हर्ष, सनी, सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, हसन बलबूल, घनश्याम मगर, राहुल सेठपाल, हिमांशु चौधरी, रवींद्र चौहान, मोहित, आशीष।

6- जयपुर पिंक पैंथर्सः सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस, आशीष, देवांक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी, लकी शर्मा, लविश, शशांक बी, राहुल चौधरी, नवनीत, सुमित।

7- पटना पाइरेट्सः सचिन, नीरज कुमार, मनीष, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मंजीत, झेंग-वेई चेन, डैनियल ओडिआम्बो, रोहित, सजिन चंद्रसेकर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, राकेश नरवाल।

8- पुनेरी पलटनः अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह, वाहिद रेज़ाइमर, अहमद इनामदार, ईश्वर, हरदीप।

9- तमिल थलाइवाज: अजिंक्य पवार, सागर, हिमांशू, एम अभिषेक, साहिल, मोहित, आशीष, नरेंद्र, हिमांशू, जतिन, अमीरहोसैन बस्तमी, मोहम्मदरेज़ा कबौद्रहांगी, हिमांशू सिंह, रितिक, सतीश कानन, मसानामुथु लक्षणन।

10- तेलुगु टाइटन्सः  परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय, पवन सहरावत, हामिद नादर, मिलाद जब्बारी, शंकर गदाई, ओमकार आर, गौरव दहिया, अजीत पवार, मोहित, रॉबिन चौधरी।

11- यू मुंबईः सुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेइदराली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रूपेश, सचिन, गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफर दानेश, अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन, रोहित यादव, कुणाल, सौरव पार्थे , विश्वनाथ वी।

12- यूपी योद्धाः प्रदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, महिपाल, विजय मलिक, सैमुअल वफाला, हेल्विक वंजला, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, किरण मगर, गुरदीप।

Web Title: Pro Kabaddi League 2023 PKL Full squad list of all 12 teams after Pro Kabaddi League season 10 auction

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे