लाइव न्यूज़ :

लालू यादव परिवार में फूट?, दादी की तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव ने दाखिल किया नामांकन, बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स किया पोस्ट, वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2025 17:10 IST

तेज प्रताप ने कहा कि जो महुआ का विकास करेगा, वही महुआ की जनता के दिल पर राज करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देगुरु, मां-पिता और दादी का आशीर्वाद हो तो कोई चुनौती सामना नहीं कर सकता।नामांकन के बाद तेज प्रताप ने महुआ की जनता से आशीर्वाद मांगा।महुआ को जिला बनाना और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के परिवार में एक बार फिर से फूट उजागर हो गई है। पहली बार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नामांकन में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जबकि ठीक एक दिन पहले तेजस्वी यादव के नामांकन में लालू-राबड़ी और मीसा भारती साथ में पहुंचे थे। तेज प्रताप ने गुरुवार को अकेले ही जाकर महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान वह अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर को लेकर नामांकन करने महुआ पहुंचे थे। तेजप्रताप ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की और कहा कि दादी का आशीर्वाद लेकर ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि गुरु, मां-पिता और दादी का आशीर्वाद हो तो कोई चुनौती सामना नहीं कर सकता।

नामांकन के बाद तेज प्रताप ने महुआ की जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अपनी दादी के आशीर्वाद से ही जीवन में आगे बढ़ रहा हूं, इसलिए उनकी तस्वीर अपने साथ लेकर नामांकन करने आया हूं। दादी अमर हैं, वे मेरे दिल में बसती हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनका लक्ष्य महुआ को जिला बनाना और यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना है।

उन्होंने याद दिलाया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही हो चुका है, जो उनके वादों को निभाने का सबूत है। तेज प्रताप ने कहा कि जो महुआ का विकास करेगा, वही महुआ की जनता के दिल पर राज करेगा। बता दें कि पार्टी और परिवार से बेदखल करने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाया।

हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन को टक्कर देने के लिए तेज प्रताप ने हसनपुर छोड़ महुआ से चुनाव लड़ने का मन बनाया और आज वो दिन आ गया जब उन्होंने महुआ सीट से नामांकन भी कर दिया।

वहीं तेज प्रताप के नामांकन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य से रहा नहीं गया और उन्होंने तेज प्रताप को शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की है। रोहिणी के इस ट्वीट ने ना सिर्फ सियासी पारा चढ़ा दिया है, बल्कि चुनावों से ठीक पहले तेजस्वी यादव की टेंशन भी बढ़ा दी है। महुआ सीट इस बार जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है।

एक तरफ तेज प्रताप यादव हैं, तो दूसरी ओर मौजूदा राजद विधायक मुकेश रौशन अपनी सीट बचाने की कोशिश में हैं। वहीं जदयू की बागी नेत्री आस्मां प्रवीण भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। इसके अलावा, एआईएमआईएम से टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय भी इस बार मैदान में हैं, जिससे महुआ की सियासी जंग और तगड़ी हो गई है।

टॅग्स :महुआतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवबिहार विधानसभा चुनाव 2025पटनालालू प्रसाद यादवराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?