नोएडा में खुले में नवाज पढ़ने पर पुलिस ने रोक लगा दी है। नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी को आदेश दिया कि पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। बता दें नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 अंतर्गत आने वाले कंपनियों को चिठ्ठी लिखकर कर्मचारियों से खुले में नमाज पढ़ने से बचने की सलाह दी है।
खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पार्क अथॉरिटी का है। अगर किसी धर्म को इसका इस्तेमाल करना है को बिना अथॉरिटी के इजात के खूले जगहों पर कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। अगर उपयोग करना है तो इसकी इजाजत आपको अथॉरिटी से लेनी होगी। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि अगर इसका उल्लघंन करते हैं तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस का मानना है कि साल 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा प्रबंध किया है ताकि संप्रादिक सौहार्द न बिगड़े। नोएडा सेक्टर-58 के थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि हमने अपने इलाके की कुछ कंपनियों को नोटिस भेजे हैं, क्योंकि दोपहर के वक्त खासतौर पर पार्कों में नमाज पढ़े जाने वालों का तादाद बहुत बढ़ रही थी, जिसकी शिकायत हमें मिल रही थी।