कोटा, नौ सितंबर राजस्थान के बारां जिले में थर्मल प्लांट में काम कर रहे मजदूरों पर भारी मात्रा में राख गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक के दबने की आशंका है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बापचा थाना के प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि यह घटना बुधवार व बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे उस समय हुई, जब बारां जिले के बापचा थाना क्षेत्र के मोतीपुरा स्थित चबरा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 250 मेगावाट की चौथी इकाई में मजदूर काम कर रहे थे।
थर्मल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता अजय सक्सेना ने कहा कि घटना का कारण संरचनात्मक विफलता हो सकती है। हालांकि, भारी मात्रा में राख के गिरने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।