लखनऊ, दो अगस्त उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई जबकि अन्य जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि टहरौली (झांसी) में 17 सेंटीमीटर, महरौनी (ललितपुर) में 11 सेंटीमीटर, कुलपहाड़ (महोबा), चिलाघाट (झांसी), बबेरू (बांदा) और धौरहरा (खीरी) प्रत्येक में 9-9 सेंटीमीटर तथा तालबेहट (ललितपुर), मऊरानीपुर (झांसी), महोबा, बांदा और नौतनवा (महराजगंज) में 7-7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, राज्य में लखीमपुर खीरी सबसे गर्म रहा, वहां अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं इटावा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने तीन अगस्त को कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।