लाइव न्यूज़ :

हिमाचल प्रदेश में अभी पिक्चर बाकी, बड़े चेहरों के BJP में शामिल होने की संभावना बढ़ी, सरकार पर खतरे के बादल छाए!

By आकाश चौरसिया | Published: March 02, 2024 12:29 PM

Himachal Pradesh: अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मौजूदी कबीना मंत्री विक्रमादित्य सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अभी जो बात बाहर निकल के आई है उसके मुताबिक कांग्रेस के छह विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बावजूद, 9 एमएलए भाजपा के संपर्क में है।

Open in App
ठळक मुद्देHimachal Pradesh सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट!सरकार खो सकती है अपना बहुमत- सूत्रलेकिन, पीसीसी मुखिया कह चुकी हैं कि वो पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ना चाहती हैं

Himachal Pradesh: राज्य में बीते दिनों हुए राज्यसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीता दिया। इसके बाद से कयास लगने शुरु हो गए थे, जल्द ही कांग्रेस नीत सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो देगी और सरकार गिर जाएगी। फिर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुक्खू कैबिनेट से इस्तीफे का ऐलान कर दिया और कहा कि वो आगे अब सरकार में काम नहीं कर पाएंगे।

लेकिन इस दौरान हाईकमान की ओर से भेजे गए दूत यानी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी को समझाया। फिर, रात-रात होते विक्रमादित्य ने अपना फैसला वापस लिया और इस्तीफे की बात से इनकार किया।

फिलहाल हिमाचल प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री की कुर्सी दोनों सुरक्षित है। एक कमेटी गठित होगी जो सरकार के महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद करेगी और मुख्यमंत्री के मंत्रालयों में कटौती की जाएगी। इस संजीवनी की एक समय सीमा है। माना जा रहा है कि इसलिए 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किया है।

लेकिन, इस बीच पीसीसी मुखिया प्रतिभा सिंह ने कहा, "हम पहले से हाईकमान और प्रदेश के मुखिया को कह रहे थे कि परिवर्तन करें और संगठन-सरकार में सामंजस्य बनाएं। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा नहीं हुआ और यह नौबत आ पड़ी। फिर आगे उन्होंने आगे कि राज्यसभा चुनाव 2024 में जो हुआ, उससे वो दुखी हैं और आगे लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी"। 

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मौजूदी कबीना मंत्री विक्रमादित्य सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अभी जो बात बाहर निकल के आ रही है, उसके मुताबिक कांग्रेस के छह विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बावजूद, 9 एमएलए भाजपा के संपर्क में है। इससे साफ होता है कि अभी भी हिमाचल प्रदेश में ठीक नहीं है। भले ही सरकार अस्थायी तौर पर गिरने से बच गई हो। सूत्रों के हवाले से इस बात की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सरकार आने वाले दिनों में गिर जाएगी। 

अब वो स्थिति पैदा होने वाली नहीं हैहिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने शनिवार को कहा, 80 फीसदी कांग्रेस मजबूत है और 20 फीसद में नाराजगी है। उन्होंने आगे कहा कि इसे भी जल्द ही बात कर सुलझा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उनकी जिम्मेदारी है कि सभी से बात करें और सभी की नाराजगी को दूर करें। अभी भाजपा के क्रॉस वोटिंग के कारण हौसले बुलंद हैं, लेकिन हम भी इस ओर काम कर रहे और आगे ऐसी ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी"। 

टॅग्स :हिमाचल प्रदेशसुखविंदर सिंह सुक्खूBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: ''नरेंद्र मोदी दक्षिण और उत्तर भारतीयों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं'', सिद्धारमैया का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतWatch: रश्मिका मंदाना ने 'अटल सेतु' पर बनाया वीडियो, तारीफ सुन गदगद हुए पीएम मोदी, सराहना करते हुए शेयर किया वीडियो

भारतममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, TMC ने किया चुनाव आयोग का रुख

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे