जैसलमेर, पांच नवंबर राजस्थान के जैसलमेर जिले के नाचना थाना क्षेत्र में दीपावली की रात को पोटाश में विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दिधु गांव निवासी कमला मेघवाल (50) घर में पोटाश कूट रही थी कि इसी दौरान इसमें विस्फोट हो गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
उन्होंने बताया कि महिला के पास खेल रहे उसका पांच और सात वर्षीय दो पोते भी हादसे में घायल हो गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।