लाइव न्यूज़ :

Mukhtar Ansari Death: "मुख्तार की तबियत खराब थी लेकिन जेल प्रशासन ने इलाज नहीं कराया", बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने लगाया गंभीर आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 29, 2024 11:53 AM

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने दावा किया कि मुख्तार अस्वस्थ थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें कोई इलाज नहीं मुहैया कराया।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्तार अस्वस्थ थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें कोई इलाज नहीं मुहैया करायामुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने किया सनसनीखेज दावा सिबगतुल्ला ने कहा कि प्रशासन ने तो मुख्तार के मौत की सूचना भी घरवालों को नहीं दी

लखनऊ:मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्तार अंसारी बीते लगभग दो सप्ताह से अस्वस्थ थे लेकिन उनके द्वारा बार-बार स्वास्थ्य की चिंता जताने के बावजूद बांदा जेल प्रशासन ने उन्हें कोई इलाज नहीं मुहैया कराया।

इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रशासन ने मुख्तार के मौत की सूचना भी घरवालों को नहीं दी, उन्हें तो मीडिया के माध्यम से अपने भाई की मौत के बारे में पता चला।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मैंने जब मीडिया में खबर देखा, तब मुझे उसके बारे में पता चला। प्रशासन के द्वारा मुझे या मेरे परिवार को इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।"

उन्होंने कहा, "मुख्तार 18 मार्च से ही बहुत अस्वस्थ थे और बार-बार उनके द्वारा आवाज उठाने के बावजूद जेल प्रशासन की ओर से कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था। 25-26 मार्च को उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी, इसलिए उन्हें कुछ देर के लिए औपचारिकता के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया और फिर कुछ ही घंटों में वापस भेज दिया गया। कहा गया कि उनकी हालत स्थिर है, जबकि उन्हें कोई इलाज नहीं दिया गया।"

परिवार की आशंकाओं पर उन्होंने कहा, "यह महीनों पहले व्यक्त किया गया था और हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट को भी लिखित में दिया गया था लेकिन किसी की ओर से संज्ञान नहीं लिया गया।"

मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद उसके बेटे उमर अंसारी ने दावा किया कि बांदा जेल में उसके पिता का हत्या कथिततौर पर हत्या की गई है। उमर अंसारी का आरोप है कि जेल में उसके पिता को मारने के लिए कथिततौर पर स्लो प्वाइजन दिया गया और वो पिता की मौत का इंसाफ पाने के लिए कोर्ट जाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उमर ने कहा कि ''हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। पिता की मौक के बारे में मुझे बांदा जेल प्रशासन की ओर से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से उनकी मौत के बारे में पता चला लेकिन अब पूरा देश सब कुछ जानता है।"

उन्होंने आगे कहा, " मैं दो दिन पहले पिता मुख्तार से मिलने के लिए जेल गया था लेकिन जेल प्रशासन ने मुझे मिलने की अनुमति नहीं दी। हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कह रहे हैं कि 19 मार्च को डिनर में उन्हें जहर दे दिया गया। हम इसकी जांच के लिए न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है।''

उमर अंसारी ने कहा, "मेरे पिता का पोस्टमॉर्टम कल किया जाएगा, उसके बाद हमें उनका शव मिलेगा फिर हम आगे उनका अंतिम संस्कार करेंगे। मेरे पिता ने मौत से पहले धीमा जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। हमें उसकी तह तक जाना है।''

मालूम हो कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उसका शव बांदा के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। अस्पताल से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, खूंखार गैंगस्टर को रात करीब 8:25 बजे अस्पताल लाया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मरने से पहले नौ डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी देखभाल की थी।

घटना से पूर्व मंगलवार को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद मुक्तार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हांलाकि उन्हें बाद में तबियत ठीक होने पर पिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। 

पांच बार के विधायक रहे मुख्तार के निधन के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया। बीते गुरुवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन में दुख व्यक्त किया।

ओवैसी ने कहा, "मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वह मुख्तार अंसारी को माफ कर दें और उनके परिवार और उनके प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें। गाजीपुर के लोगों ने अपने पसंदीदा बेटे और भाई को खो दिया। मुख्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे कि उन्हें जहर दिया गया था। इसके बावजूद सरकार ने उनके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया। यह निंदनीय और अफसोसजनक है।''

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अमीके जामेई ने मुख्तार अंसारी की मौत की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "हम मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ खड़े हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं दी गई। हम घटना की गहन जांच की मांग करते हैं।"

मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुना गया था, जिनमें दो बार बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार रहा। मुख्तार का उसके गृह नगर ग़ाज़ीपुर में काफी रसूख था। 

मुख्तार अंसारी को अप्रैल 2023 में एमपी/एमएलए अदालत ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के लिए दोषी ठहराया और 10 साल कैद की सजा सुनाई। उसके अलावा उसे 1990 में हथियार लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों के उपयोग से संबंधित एक मामले में 13 मार्च, 2024 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

इससे पहले दिसंबर 2023 में वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 26 साल पूर्व कोयला कारोबारी नंद किशोर रूंगटा की हत्या के गवाह महावीर प्रसाद रूंगटा को धमकी देने का दोषी पाया था और उसके खिलाफ कठोर कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पिछले साल 15 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 73.43 लाख रुपये से अधिक की जमीन, एक इमारत और बैंक जमा राशि कुर्क की थी।

टॅग्स :मुख्तार अंसारीBanda Jailगाजीपुरबांदा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअसदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को 'शहीद' बताया, जहर देकर मारने का आरोप लगाया

भारतगाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग बुझाने की कोशिश जारी, स्थानीय निवासियों ने कही ये बात, देखें वीडियो

भारतMukhtar Ansari: अब्बास अंसारी भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ेंगे 'फातिहा'

भारतअखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मिले, सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई

उत्तर प्रदेश"डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है", मुख्तार अंसारी के बाद जेल में बंद इस सपा विधायक को भी सताने लगा एनकाउंटर का डर

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: चुनाव है...सभ्यता का गला मत घोंटिए!

भारतLok Sabha Elections 2024: 'क्या मैं हिंदी में बात कर सकता हूं', पीएम मोदी ने कर्नाटक में 'दिल से दिल' के बंधन के बारे में बात की

भारतLok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत, 5 सीटों पर 7 मई को होना है मतदान

भारतBihar LS Elections 2024: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ट्वीट बम से पीएम मोदी पर कर रहे हैं हमला, कहा- पीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं मोदी

भारतLok Sabha Election 2024: 'हमारे दिए लैपटॉप को BJP ने इतना छोटा कर दिया, कि चलते भी नहीं', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज