Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत, 5 सीटों पर 7 मई को होना है मतदान

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2024 05:19 PM2024-04-28T17:19:49+5:302024-04-28T17:21:13+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: दरअसल बिहार में लोकसभा की 9 सीटों पर हुए मतदान में मत का प्रतिशत गिरने से सभी दल चिंतित हो उठे हैं। दो चरणों में आशा के मुताबिक मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदाता नही पहुंच पाए। ऐसे में सभी दल परेशान हो गए हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: Both alliances put forth their strength for the third phase in Bihar, voting is to be held on 5 seats on May 7 | Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत, 5 सीटों पर 7 मई को होना है मतदान

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत, 5 सीटों पर 7 मई को होना है मतदान

Highlightsमतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों से वोट अपील करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्रिए हो गए हैंतीसरे चरण में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक मधेपुरा में कैंप करने वाले हैंतीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को मतदान होना हैं

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान समाप्त हो जाने के बाद अब तीसरे चरण में प्रचार के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। दोनों गठबंधनों ने अपने-अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जुट जाने को कहा है। दरअसल बिहार में लोकसभा की 9 सीटों पर हुए मतदान में मत का प्रतिशत गिरने से सभी दल चिंतित हो उठे हैं। दो चरणों में आशा के मुताबिक मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदाता नही पहुंच पाए। ऐसे में सभी दल परेशान हो गए हैं।

इसबीच मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों से वोट अपील करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्रिए हो गए हैं। तीसरे चरण में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक मधेपुरा में कैंप करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं का भी जुटान इन इलाकों में होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 5 सीटों पर 7 मई को मतदान होना हैं। इन सीटों में झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल का मुकाबला वीआईपी के सुमन महासेठ से होने जा रहा है। वहीं, सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, मधेपुरा में जदयू के दिनेश चंद्र यादव व राजद के कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा(आर) के राजेश वर्मा और माकपा के संजय कुमार आमने-सामने हैं। 

इस बीच एनडीए की चुनाव प्रचार समिति तीसरे चरण में प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सभा 29 अप्रैल को झंझारपुर और बेगूसराय में होने वाली है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और पांच सीटों पर उनकी जनसभाएं होंगी। इसके अलावे राज्य स्तर के नेताओं का दौरा जारी रहेगा।

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024: Both alliances put forth their strength for the third phase in Bihar, voting is to be held on 5 seats on May 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे