असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को 'शहीद' बताया, जहर देकर मारने का आरोप लगाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 27, 2024 09:57 AM2024-04-27T09:57:01+5:302024-04-27T09:58:23+5:30

ओवैसी ने कहा कि मुख्तार शहीद है। उसे मरा हुआ मत कहो। उसकी रक्षा करना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी थी। ओवैसी वाराणसी में पीडीएम न्याय मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। एआईएमआईएम पीडीएम न्याय मोर्चा का हिस्सा है।

Asaduddin Owaisi calls Mukhtar Ansari 'martyr', accuses him of killing him by poisoning | असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को 'शहीद' बताया, जहर देकर मारने का आरोप लगाया

(फाइल फोटो)

Highlightsओवैसी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को शहीद बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया हैओवैसी ने कहा कि मुख्तार शहीद है, उसे मरा हुआ मत कहोओवैसी ने कहा कि मुख्तार को न्यायिक हिरासत में जहर देकर मार दिया गया था

वाराणसी: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने  गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को शहीद बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को न्यायिक हिरासत में मृत्यु हो गई थी। गुरुवार, 25 अप्रैल को वाराणसी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुख्तार को "शहीद" कहा। ओवैसी ने कहा कि मुख्तार को न्यायिक हिरासत में जहर देकर मार दिया गया था।

ओवैसी ने कहा कि मुख्तार शहीद है। उसे मरा हुआ मत कहो। उसकी रक्षा करना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी थी। ओवैसी वाराणसी में  पीडीएम न्याय मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। एआईएमआईएम पीडीएम न्याय मोर्चा का हिस्सा है। पीडीएम न्याय मोर्चा समाजवादी पार्टी की पूर्व सहयोगी अपना दल (के) द्वारा बनाया गया मोर्चा है, जो अब एसपी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। ओवैसी जिस मुख्तार को शहीद रहे थे उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं।

पूरी सभा के दौरान ओवैसी बीजेपी पर हमलावर रहे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बनारस मोदी का नहीं, बल्कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, तुलसीदास और गंगा-जमुनी तहजीब का है। उन्होंने कहा कि पीडीएम न्याय मोर्चा का गठन इसलिए किया गया ताकि यूपी की राजनीति में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को विकल्प मिले। उन्होंने कहा कि आरएसएस, समाजवादी पार्टी या अन्य राजनीतिक दल सिर्फ न्याय की बात करते हैं, लेकिन इसे जमीन पर लागू नहीं करते। ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी और अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि पीडीएम केवल लोकसभा के चुनावों तक सीमित नहीं रहेगा। आगामी विधान सभा चुनावों में भी पीडीएम की शुरुआत होगी।

बता दें कि आल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहाद—उल—मुस्लिमीन (एआईएमआइएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने 1 अप्रैल को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित घर जाकर परिजनों से मुलाकात भी की थी। मऊ से पांच बार विधायक रहे बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अंसारी के शव को शनिवार को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। मुख्तार के परिवार ने उसे जेल में जहर दिये जाने का आरोप लगाया है।

Web Title: Asaduddin Owaisi calls Mukhtar Ansari 'martyr', accuses him of killing him by poisoning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे