मुंबई, 10 नवंबर सुपरस्टार मोहनलाल ने बुधवार को अपनी नयी फिल्म ''मॉन्स्टर'' के निर्माण की घोषणा करते हुए इसकी पहली झलक पेश की।
फिल्म के पोस्टर में 61 वर्षीय अभिनेता पगड़ी पहने दिख रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम लाल सिंह है।
मॉन्स्टर का निर्देशन वैसाख करेंगे, जो साल 2016 में आई एक्शन-थ्रिलर ''पुलीमुरुगन'' में मोहनलाल के साथ काम कर चुके हैं।
मोहनलाल ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। फिल्म उदयकृष्ण ने लिखी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ''वैसाख द्वारा निर्देशित,उदयकृष्ण द्वारा लिखित और आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले एंटनी पेरुंबवूर द्वारा निर्मित मेरी नयी फिल्म 'मॉन्स्टर' के शीर्षक और फर्स्ट लुक का अनावरण।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।