जालना (महाराष्ट्र), दो अक्टूबर शहर में एक सहायक पुलिस निरीक्षक और एक कांस्टेबल को कथित रूप से 30,000 रूपये की रिश्वत मांगने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश बापूराई कासुले (36) ने यह दावा करते हुए एक व्यक्ति को बुलाया कि तहसील थानाक्षेत्र में सांडों की अवैध लड़ाई की जांच में उसका नाम आया है तथा उसने उसके विरूद्ध जांच आगे नहीं बढ़ाने के लिए 30000 रूपये रिश्वत मांगी। ’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘ उस व्यक्ति की शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया और कासुले एवं कांस्टेबल चरण सिंह विजय सिंह सिंघल को 30000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।