जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हुए। हरियाणा के दिल यानी जींद में हो रहा उपचुनाव कई मायनों में अहम है। दिलचस्प मुकाबले में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहां 28 जनवरी को मतदान हुए थे। चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। खत्री ने बताया कि कुल 174 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतगणना 31 जनवरी को होगी। इसके लिए अर्जुन स्टेडियम में मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे जींद विधान सभा के उपचुनाव में हर दलों ने जहाँ अपने तुरुप के एक्के चुनाव मैदान में उतार कर खुद को विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने की कवायद में पूरी ताकत से लग गए हैं। वहीं राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओं की ड्यूटी लगाकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। आईएनएलडी विधायक हरि चंद मिड्ढा का अगस्त में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था।
जींद उपचुनाव की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए LokmatNews.in
28 Jan, 19 01:57 PM
वोटिंग अपडेट
अभी तक कुल 47% फीसदी हुआ मतदान की खबर प्राप्त हो रही है।
28 Jan, 19 10:18 AM
Election Recap
हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे आरंभ हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। इस उपचुनाव में भाजपा, इनेलो, कांग्रेस और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार भाग्य आजमा रहा हैं।
28 Jan, 19 09:56 AM
हरियाणा के जींद में उपचुनाव जारी
28 Jan, 19 08:23 AM
रणदीप सुरजेवाला ने किए सोमनाथ मंदिर दर्शन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मंदिर दर्शन कर भगवान के आशीर्वाद लिए। जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।
28 Jan, 19 08:21 AM
जींद के रण में इन दिग्गजों में ठोंकी ताल
बीजेपी नें दिवंगत विधायक के मरने के बाद उपजी सहानुभूति को अपने पाले में करने के लिए कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर की मदद से उनके बेटे कृष्ण मिड्डा को भाजपा में शामिल करवाया और अपना उम्मीदवार भी बनाया है। दुष्यंत चौटाला की नवगठित पार्टी जेजेपी ने अपने सबसे कद्दावर और युवाओं में लोकप्रिय नेता दिग्विजय चौटाला पर दांव लगाया है वही इस लड़ाई में सबसे नीचे प्रतीत होने वाली कांग्रेस ने एकदम अंतिम समय में अपने स्वच्छ छवि वाले कुशल वक्ता और राहुल गाँधी के चहेते और हरियाणा कांग्रेस के सन्दर्भ में गुटनिरपेक्ष नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस को मुख्य मुकाबले में ला खड़ा किया है।
28 Jan, 19 08:16 AM