लाइव न्यूज़ :

झारखंड: हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी बना परेशानी का सबब, हाईकोर्ट का नोटिस, कानून का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल रहे थे लोग

By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2020 20:09 IST

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना वायरस से अबतक 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या 28 हो गई है.

Open in App
ठळक मुद्दे हिंदपीढ़ी इलाके में 15 अप्रैल को जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था।इस तरह जमात के और उनके माध्यम से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई है. 

रांची: झारखंड की राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका आजकल सरकार के लिए सबसे चिंता का विषय बना हुआ है. हालात यह है कि हिंदपीढ़ी की स्थिती को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट को भी इसमें दखल देना पड़ा है. झारखंड हाइकोर्ट ने हिंदपीढ़ी में लोगों के सड़कों पर निकलने के मामले को गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है.

हाइकोर्ट ने रांची में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के ‘हॉट स्पॉट’ हिंदपीढ़ी से लोगों के सडक पर निकलने और शहर के दूसरे इलाकों में जाने को समाज के लिए खतरा बताया है तथा इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव एवं अन्य को नोटिस जारी कर कल 17 अप्रैल को जवाब देने का निर्देश दिया है. 

झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने दो स्थानीय अखबारों में रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर के दूसरे इलाकों में जाने की खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई की और नोटिस जारी किये.

कोर्ट ने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं, वहां नियमों का पालन नहीं किया जाना गंभीर मामला है. कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कोरोना वायरस के संक्रमण की वृद्धि दर के मुताबिक तीन श्रेणियों में बांटे गये जिलों में सघन संक्रमण रोधी अभियान चलाने को कहा है.

यहां बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना वायरस से अबतक 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या 28 हो गई है. हिंदपीढ़ी इलाके में 15 अप्रैल को जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, उसका संबंध तबलीगी जमात से बताया गया है. इस तरह जमात के और उनके माध्यम से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई है. 

रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया था कि संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटे लोगों के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है. इसबीच यह भी बताया जा रहा है कि रांची के मेन रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले नए कोरोना पॉजिटिव विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड चुके हैं. वह पेशे से ठेकेदार हैं. वह एकरा मस्जिद में नमाज अदा करने जाते थे. इस लॉकडाउन में उन्होंने गरीबों के बीच फल एवं भोजन का भी वितरण किया है. 

उनसे संपर्क में आनेवाले सैकड़ों लोगों के संक्रमण का खतरा है. वहीं, वह जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसमें 16 फ्लैट्स हैं. अपार्टमेंट में करीब 100 लोग रहते हैं. उनके अपार्टमेंट में रहने वालों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने आज पूरे अपार्टमेंट के लोगों को क्वारंटान के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही सभी का सैंपल लिया गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा