जयपुर, 20 अप्रैल राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 12,201 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,785 हो गई है। साथ ही, 64 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 3268 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 85,571 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में मंगलवार को रिकार्ड 12,201 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,38,785 हो गई है जिनमें 85,571 रोगी उपचाराधीन हैं।
पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1875, जोधपुर में 1545, कोटा में 1382, उदयपुर में 932, अलवर में 650, भीलवाडा-सिरोही में 475-475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401, डूंगरपुर में 355, पाली में 340, नये मरीज सामने आये।
उन्होंने बताया कि राज्य में 3207 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,49,946 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 17, कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, अलवर-बीकानेर-चित्तोडगढ-दौसा में 2-2, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी,चूरू, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।